भिवाड़ी (अलवर). प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में खाकी के कलंकित होने के कई मामले सामने आए. हाल ही में अलवर के भिवाड़ी में नशे में धुत एक कांस्टेबल ने एक महिला के घर में जमकर उत्पात मचाया, जिससे एक बार फिर खाकी दागदार हो गई. इस बीच खाकी के मान सम्मान के लिए अलवर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल पर ऐतिहासिक एक्शन लेते हुए एक नरीज पेश की है. मामले में पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल नरेश कुमार के खिलाफ महज 13 घंटे में चालान पेश कर दिया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया.
13 घंटे में एक्शन...
बता दें कि सोमवार को देर रात नरेश अपनी एक परिचित महिला के घर जा पहुंचा. जहां उसने जमकर उत्पात मचाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने तेजी से काम किया और आरोपी के खिलाफ महज 13 घंटे में आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम इतना गंभीर था कि वर्दी में कोई भी इस प्रकार का कृत्य करना ना काबिल-ए-बर्दास्त है. इस कार्रवाई से महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ आम लोगों में एक विश्वास और नई ऊर्जा का संचार होगा.
पढ़ें: अलवर: शराब के नशे में धुत कांस्टेबल महिला के घर में घुसा, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
यह है मामला...
बता दें कि भिवाड़ी पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल नरेश कुमार ने जनवरी महीने में अपनी एक परिचित महिला के साथ मिलकर पार्टनरशिप में एक योगा सेंटर खोला. सोमवार को किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया, जिस पर कांस्टेबल सोमवार शाम को नशे में धुत होकर महिला के घर पहुंचा, जहां उसने महिला से हिसाब करने को कहा. महिला ने एक खाली चैक देते हुए कहा कि इसे ईमानदारी से भर लेना, लेकिन कांस्टेबल नहीं माना. महिला ने किसी तरह उसे समझा कर भेज दिया. लेकिन, रात 12 बजे कांस्टेबल फिर महिला के घर पहुंच गया और महिला से फिर हिसाब की बात करने लगा. महिला उसे समझाती रही कि सुबह आकर हिसाब कर लेना पर कांस्टेबल नहीं माना. नकद राशि के लिए अड़ा रहा. फिर कांस्टेबल महिला के घर सोने की जिद्द करने लगा और उत्पात मचाने लगा और आत्महत्या करने की भी धमकी देने लगा, जिस पर महिला ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस से कांस्टेबल बदतमीजी करने लगा. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांस्टेबल को बलपूर्वक काबू कर थाना लाया गया. जहां कांस्टेबल का मेडिकल करवा दिया गया है. इस प्रकरण में हाथोंहाथ बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला और खाकी पर लगे दाग को धोने का बड़ा प्रयास है, जिससे समाज मे पुलिस के प्रति विश्वाश कायम रहे.