ETV Bharat / state

धौलपुर-अलवर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की मतगणना कल, जीत के बाद जुलूस-रैली और आमसभा पर रहेगा प्रतिबंध - राजस्थान न्यूज

अलवर-धौलपुर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कल की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जीत के बाद किसी भी उम्मीदवार का विजय जुलूस, रैली निकालना और आमसभा करना प्रतिबंधित रहेगा.

पंचायत चुनाव-2021
पंचायत चुनाव-2021
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कल होगी. जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 2 जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ था. इनमें से 2 जिला परिषद सदस्य और 13 पंचायती समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि पंचायत समिति उमरैण के एक निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने के कारण पद रिक्त रह गया. इस तरह 478 जिला परिषद और 70 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हुए तीनों चरणों में 62.07 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया.

पढ़ें: मानव अधिकार आयोग ने जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम और डायरेक्टर डीएलबी को जारी किया नोटिस, यह है मामला..

सुरक्षित‘ मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी

आयोग ने संबंधित जिला प्रशासन को सुरक्षित मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थलों पर कोविड गाइडलाइंस की पालना कड़ाई से करवाने, मतगणना स्थलों पर अग्निशमन वाहन, चिकित्साकर्मियों, एंबुलेंस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतगणना में उन्हीं कार्मिकों, अधिकारियों को नियोजित किया जाए, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी हो.

जीत के बाद जुलूस, रैली या आमसभा प्रतिबंधित

चुनाव आयुक्त ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करें. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि और समय रहते घोषित किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि जीत के बाद किसी भी उम्मीदवार का विजयी जुलूस, रैली निकालना और लोगों को इकट्टा करना के साथ आमसभा करना प्रतिबंधित रहेगा. आपको बता दे कि 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख और प्रधानों और 31 अक्टूबर को उप प्रमुख और उप प्रधान निर्वाचित होंगे.

पढ़ें: Panchayat Election 2021: कांग्रेस ने रिजल्ट 'आउट' होने से पहले की बाड़ाबंदी, नेता बोले- अलवर में दिखेगा हमारा दम

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी पंचायत चुनाव की मतगणना

अलवर जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में होगी. मतगणना तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अपना-अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहे हैं. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

16 मतगणना कक्षों में 167 टेबलों की व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय चरण में समस्त जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से मतगणना समाप्ति तक होगी. मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रहेंगे. तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में पूरी मतगणना प्रक्रिया रहेगी. जिले की समस्त 16 पंचायत समितियों के कुल 352 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र के कुल 20 लाख 55 हजार 757 मतदाताओं के मतों की गिनती के लिए 16 मतगणना कक्षों में 167 टेबलों की व्यवस्था की गई है. इसमें 29 ईवीएम स्ट्रांग रूम हैं.

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कल होगी. जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 2 जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ था. इनमें से 2 जिला परिषद सदस्य और 13 पंचायती समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि पंचायत समिति उमरैण के एक निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने के कारण पद रिक्त रह गया. इस तरह 478 जिला परिषद और 70 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हुए तीनों चरणों में 62.07 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया.

पढ़ें: मानव अधिकार आयोग ने जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम और डायरेक्टर डीएलबी को जारी किया नोटिस, यह है मामला..

सुरक्षित‘ मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी

आयोग ने संबंधित जिला प्रशासन को सुरक्षित मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थलों पर कोविड गाइडलाइंस की पालना कड़ाई से करवाने, मतगणना स्थलों पर अग्निशमन वाहन, चिकित्साकर्मियों, एंबुलेंस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतगणना में उन्हीं कार्मिकों, अधिकारियों को नियोजित किया जाए, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी हो.

जीत के बाद जुलूस, रैली या आमसभा प्रतिबंधित

चुनाव आयुक्त ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करें. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि और समय रहते घोषित किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि जीत के बाद किसी भी उम्मीदवार का विजयी जुलूस, रैली निकालना और लोगों को इकट्टा करना के साथ आमसभा करना प्रतिबंधित रहेगा. आपको बता दे कि 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख और प्रधानों और 31 अक्टूबर को उप प्रमुख और उप प्रधान निर्वाचित होंगे.

पढ़ें: Panchayat Election 2021: कांग्रेस ने रिजल्ट 'आउट' होने से पहले की बाड़ाबंदी, नेता बोले- अलवर में दिखेगा हमारा दम

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी पंचायत चुनाव की मतगणना

अलवर जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में होगी. मतगणना तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अपना-अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहे हैं. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

16 मतगणना कक्षों में 167 टेबलों की व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय चरण में समस्त जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से मतगणना समाप्ति तक होगी. मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रहेंगे. तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में पूरी मतगणना प्रक्रिया रहेगी. जिले की समस्त 16 पंचायत समितियों के कुल 352 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र के कुल 20 लाख 55 हजार 757 मतदाताओं के मतों की गिनती के लिए 16 मतगणना कक्षों में 167 टेबलों की व्यवस्था की गई है. इसमें 29 ईवीएम स्ट्रांग रूम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.