अलवर. बानसूर में बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा बानसूर के गांव दांतली पहाड़ी के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक बाइक से पहले गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई. सूचना पर बानसूर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बानसूर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
बानसूर पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में मृतक युवक विक्रम बाइक से अपने गांव कल्याणपुरा की ओर जा रहा था, इस दौरान अज्ञात वाहन ने रामपुर रोड बलवा का बस स्टैंड पर बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.