बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा सरकारी आदेश के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत आमजन को पुलिस और प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाकर सजग किया. नीमराणा उप जिला कलक्टर राम सिंह राजावत ने बताया कि कोविड19 के प्रोटोकॉल के तहत हमने व्यापारियों, आमजन और ठेला लगाने वालों को कोरोना के प्रति सावधानियां बरतने और उसके बचाव हेतु जागरूक अभियान चलाया है. साथ ही उन्हें समझाया है कि वो मास्क का उपयोग करे और मास्क लगे हुए ग्राहकों को ही सामान दे.
नीमराणा थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह नाथावत ने बताया कि शनिवार को हमने कोरोना महामारी को लेकर आमजन को जागरूक किया है. इस दौरान हमने आमजन, व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि-
- मास्क लगाकर रखे
- सोशल डिस्टिंग की पालना करे,
- खांसी और छींक वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे
- ज्यादा लोग एकत्रित ना हो
- बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले
- बार-बार हाथ सैनिटाइज करते रहे
- बाहर से आकर स्नान करें
- किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर तुरंत अपनी जांच करवाएं.
पढ़ेंः SMS अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर 1 साल के मासूम को दिया नया जीवन
इस दौरान नीमराणा उप जिला कलेक्टर रामसिंह राजावत, तहसीलदार मोनिका शर्मा, डीएसपी लोकेश मीना, थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह नाथावत सहित अनेक पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.