बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन है. तो वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा के आदेश पर बहरोड़ के सरकारी अस्पताल पर मॉक ड्रिल कराया गया. मॉक ड्रिल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद होने वाली सभी प्रक्रियाओं को क्रमवार पूरा किया गया.
बता दें कि इस दौरान तैनात टीम, चिकित्सक, अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए. सीएचसी बहरोड़ से मॉक ड्रिल में मौजूद बीसीएमएचओ डॉ. वीपी मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा के निर्देश के बाद अस्पताल में 'मॉक ड्रिल' किया गया.
पढ़ेंः 1 मई से समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद होगी शुरू, 782 खरीद केंद्र स्थापित
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान एम्बुलेंस से कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल, आइसोलेशन, उपचार, वार्ड सैनिटाइज, कोरोना संदिग्ध की केस इन्वेस्टिगेशन, रिपोर्टिंग इत्यादि क्रिया कलापों को किया गया. इस दौरान चिकित्सा कर्मी, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट के साथ मास्क, ग्लब्स से खुद को प्रोटेक्ट रखना प्रदर्शित किया गया.