बहरोड़ (अलवर). नीमराणा की जापानी कंपनी वाई टेक में मैनेजर ने लाखो रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी का आरोप है.
नीमराणा के जपानी जॉन में बनी जापानी कंपनी वाई टेक में मैनेजर ने लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी बलदेव को गिरफ्तार किया है. नीमराना DSP महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि नीमराना के जपानी जोन में बनी वाई टेक कंपनी के एच आर निरंजन यादव ने मामला दर्ज कराया था कि कंपनी में मैनेजर पद पर कार्य कर रहे बलदेव कुमार ने कंपनी में रहते हुए निजी स्वार्थ और स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी में कार्यरत वेंडरों के साथ मिलकर सुविधा शुल्क में लाखों रुपये का लाभ पहुंचाया. साथ ही कंपनी की निजी जानकारी और कंपनी का लैपटॉप आई कार्ड अभी तक कंपनी को नहीं लौटाया है. जिस पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बलदेव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. जिसको कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. पाली: महिला नायाब तहसीलदार से अभद्रता, सरपंच सहित तीन गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी बलदेव 2019 में विदेश की यात्रा भी कर चुका है. साथ ही पुलिस खातों की जांच कर मामले में और भी खुलासा कर सकती है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं आरोपी बलदेव 2019 में विदेश की यात्रा भी कर चुका है. साथ ही पुलिस खातों की जांच कर मामले में और भी खुलासा कर सकती है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल है.