बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में दुघेड़ा के नजदीक नेशनल हाइवे-48 पर कोहरे के चलते 6 वाहनों के बीच भीषण भीड़ंत हो गई, जिसमें बस में बैठे 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस और कैंटर के बीच हुई टक्कर के बाद एक-एक करके कई वाहनों की टक्कर हो गई. गनीमत ये रही कि वाहनों की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, जिससे घायलों को गंभीर चोट नहीं आई. कम रफ्तार होने की वजह से हादसे में किसी की जान नही गई.
पढ़ें: बारां: खड़ी हुई ट्रॉली में बाइक टकराने से दो लोगों को मौत, परिवार की मदद के लिए लगाई गुहार
नीमराणा थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह कोहरे के चलते 6 वाहन आपस में टकरा गए. इनमें ट्रक, बस, पिकअप और कार की टक्कर में 12 सवारियां घायल हुई हैं. पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा रही है.
पढ़ें: सीकर: NH-52 पर दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 गंभीर रूप से घायल
वहीं, इस दौरान हादसे की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि पिछले साल भी धुंध के चलते इसी तरह का हादसा हुआ था और 12 लोग घायल हुए थे.