भिवाड़ी (अलवर). जिले के तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव की गाड़ी से कुचलने से गुरुवार को एक 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद शेखपुर अहीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों से समझाइश के बाद मृतक हिमांशु के शव को तिजारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पुलिस की ओर से मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
इस संदर्भ में मृतक के पिता नानकहेड़ी थाना शेखपुर निवासी ने मामला दर्ज कराया है. तुलसीराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका सात वर्षीय बेटा हिमांशु अपनी दादी के साथ मेगा हाईवे पर पटरी के पास खड़ा था. तभी भिवाड़ी से तिजारा आ रही एसडीएम की कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमे हिमांशु की मौत हो गई. टक्कर के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया. सूचना पर पहुंची शेखपुर थाना पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को तिजारा अस्पताल मोर्चरी भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें : बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल
वहीं पुलिस का कहना है कि हिमांशु सड़क क्रॉस कर रहा था, इस दौरान वह उपखण्ड अधिकारी की गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, बहरहाल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.