ETV Bharat / state

अलवर में फिर हुआ कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 242 नए मामले आए सामने - कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान

अलवर में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. शनिवार को अलवर में एक ही दिन में 242 मामले सामने आए, सभी लोगों का इलाज शुरु हो चुका है. इसके अलावा स्वास्थ विभाग की तरफ से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है.

Corona Virus News Alwar
अलवर में फिर हुआ कोरोना का विस्फोट
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:14 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 के आसपास पहुंच चुकी है. शनिवार को अलवर में कोरोना का एक बार फिर से विस्फोट हुआ. शनिवार को एक दिन में 242 नए मामले सामने आए.

अलवर शहर में 64, भिवाड़ी में 24, खेड़ली में 22, कोटकासिम में 21, शाहजहांपुर में 19, तिजारा में 19, मंडावर में 11, किशनगढ़ बास में 11, बहरोड में 11, राजगढ़ में 12, लक्ष्मणगढ़ में 6, श्रेणी में 5, बानसूर में 5, मालाखेड़ा में 4, थानागाजी में 4, रामगढ़ में 4 मामले सामने आए.

जिले में तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि पहले की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. दरसअल सैंपल ज्यादा चेक हो रहे हैं, इसलिए मरीज भी मिल रहे.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस

अलवर में प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी हालात में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है. क्योंकि प्रशासन की तरफ से सभी तरह की छूट दे दी गई हैं.

अलवर भिवाड़ी सहित पूरे जिले में सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. तो वहीं सभी जगह पर लोगों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. दिनभर बाजार में भीड़ रहती है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, हालांकि पहले की तुलना में लोगों में अब कोरोना के प्रति डर कम होने लगा है, लेकिन लोग अभी सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि सावधानी बरतना आवश्यक है, क्योंकि लगातार कोरोना का स्प्रेड हो रहा है. यही हालात रहे तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. अलवर राजस्थान के अन्य जिलों से अलग है. यहां प्रतिदिन अभी हजारों की संख्या में लोग आते हैं और अलवर से रोजगार के लिए अन्य शहरों में जाते हैं.

पढ़ें- आंदोलन के दौरान हुई किसान की मौत के बाद परिजनों ने की कोरोना जांच की मांग, नहीं उठाया शव

अजमेर के केकड़ी में लगाया लॉकडाउन

केकड़ी शहर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण चैन को रोकने के लिए शनिवार से 3 दिन का लॉकडाउन शुरू हुआ है. 3 दिवसीय लाॅकडाउन के प्रथम दिन केकड़ी शहर में लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. सुबह से ही बाजार सहित पूरे शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद देखे नजर आए.

लाॅकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही काफी कम देखने को मिली. पुलिस ने बेवजह घूमने युवकों और लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई. शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर वाहनों की आवाजाही पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया. साथ ही बैरिकेट्स पर पुलिस के जवान तैनात किए गए.

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 के आसपास पहुंच चुकी है. शनिवार को अलवर में कोरोना का एक बार फिर से विस्फोट हुआ. शनिवार को एक दिन में 242 नए मामले सामने आए.

अलवर शहर में 64, भिवाड़ी में 24, खेड़ली में 22, कोटकासिम में 21, शाहजहांपुर में 19, तिजारा में 19, मंडावर में 11, किशनगढ़ बास में 11, बहरोड में 11, राजगढ़ में 12, लक्ष्मणगढ़ में 6, श्रेणी में 5, बानसूर में 5, मालाखेड़ा में 4, थानागाजी में 4, रामगढ़ में 4 मामले सामने आए.

जिले में तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि पहले की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. दरसअल सैंपल ज्यादा चेक हो रहे हैं, इसलिए मरीज भी मिल रहे.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस

अलवर में प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी हालात में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है. क्योंकि प्रशासन की तरफ से सभी तरह की छूट दे दी गई हैं.

अलवर भिवाड़ी सहित पूरे जिले में सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. तो वहीं सभी जगह पर लोगों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. दिनभर बाजार में भीड़ रहती है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, हालांकि पहले की तुलना में लोगों में अब कोरोना के प्रति डर कम होने लगा है, लेकिन लोग अभी सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि सावधानी बरतना आवश्यक है, क्योंकि लगातार कोरोना का स्प्रेड हो रहा है. यही हालात रहे तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. अलवर राजस्थान के अन्य जिलों से अलग है. यहां प्रतिदिन अभी हजारों की संख्या में लोग आते हैं और अलवर से रोजगार के लिए अन्य शहरों में जाते हैं.

पढ़ें- आंदोलन के दौरान हुई किसान की मौत के बाद परिजनों ने की कोरोना जांच की मांग, नहीं उठाया शव

अजमेर के केकड़ी में लगाया लॉकडाउन

केकड़ी शहर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण चैन को रोकने के लिए शनिवार से 3 दिन का लॉकडाउन शुरू हुआ है. 3 दिवसीय लाॅकडाउन के प्रथम दिन केकड़ी शहर में लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. सुबह से ही बाजार सहित पूरे शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद देखे नजर आए.

लाॅकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही काफी कम देखने को मिली. पुलिस ने बेवजह घूमने युवकों और लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई. शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर वाहनों की आवाजाही पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया. साथ ही बैरिकेट्स पर पुलिस के जवान तैनात किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.