भिवाड़ी (अलवर). जिले की तिजारा पुलिस ने एक ऑनलाइन साइट पर फर्जी विज्ञापन कर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तिजारा थाने थानाधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी विज्ञापन, फेसबुक हैकिंग इत्यादि करके आरोपी लोगों को ठगते थे.
जिला भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी द्वारा गम्भीरता से लेते हुए इनकी धड़पकड़ के तहत कुशाल सिंह वृताधिकारी वृत तिजारा के निर्देशन में थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सम्मिलित सब इंस्पेक्टर गौरव प्रधान, कांस्टेबल नटवर, रघुवर कांस्टेबल को पारम्परिक पुलिसिंग के माध्यम से 29 अक्टूबर को सूचना मिली कि ऑनलाइन साइट के माध्यम से फौजी की वर्दी में फोटो लगा कर लोगों के साथ ठगी करने वाला कोई मोबाइल बेच रहा है.
पढ़ें- नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई, तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
कांस्टेबल रघुवर को बोगस ग्राहक बनकर आरोपी के साथ डील करने के लिए कहा गया. जिस पर कांस्टेबल रघुवर की उस शख्स के साथ व्हाट्सएप चौटिंग के माध्यम से मोबाइल खरीदने की बात हुई और मोबाईल डिलीवरी हेतु तिजारा आने के लिए टोल प्लाजा तिजारा के पास आने के लिए कहा. जिस पर कांस्टेबल रघुवर और कांस्टेबल ब्रजेश को सादी वर्दी में उस शख्स के पास भेजा. जिसके बाद डिलीवरी देने आए दो लोगों को पुलिस जाप्ते ने पकड़ लिया. एक आरोपी के पास फर्जी आईडी और आधार कार्ड मिला है. ये फर्जी आईडी के दम पर लोगों को ठगने का काम करते हैं.
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अलवर के ओदाका निवासी आबिद पुत्र सुलेमान और दूसरा रहीस उर्फ सुरजी पुत्र जुहुरुद्दीन है. पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.