बहरोड़ (अलवर). पपला फरारी प्रकरण में गिरफ्तार 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है. पुलिस ने विशिष्ट जिला एवं सेशन प्रथम न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा की कोर्ट में ट्रायल के लिए पेश किया, जहां सुनवाई पूरी नहीं हो पाने के कारण कोर्ट ने सभी को 1 फरवरी को दुबारा कोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.
अपर लोक अभियोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बहरोड़ पुलिस ने 5 सितंबर 2019 की रात हरियाणा के कुख्यात बदमाश महेंद्रगढ़ जिले के खेरौली गांव निवासी 28 वर्षीय विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को 32 लाख रुपए के साथ हाईवे से गिरफ्तार किया था. कुख्यात किस्म के आरोपियों के चलते कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 थानों के अधिकारी सहित करीब 150 सिपाही और क्यूआरटी तैनात थी. एएसपी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, डीएसपी देशराज गुर्जर, बहरोड़ थानाधिकारी विनोद सांखला, हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह, ततारपुर थाना अधिकारी विजय सिंह, नीमराना थानाधिकारी गौरव प्रधान मौजूद रहे. हालांकि, पुलिस जाब्ता होने के बावजूद भी अफसरों के चेहरों पर चिंता दिखी. डीएसपी ने मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें. अलवर: किसानों के खाद के कट्टे लेकर फरार हुआ ट्रॉला चालक... पुलिस ने पकड़ा... लेकिन नहीं हुआ समस्या का समाधान
बता दें कि सबसे पहले पुलिस ने जखराना सरपंच विनोद स्वामी को गिरफ्तार किया था. वह दो बार जमानत भी मांग चुका है, लेकिन याचिका खारिज होती रही. विनोद का 18 वर्षीय पुत्र अरुण स्वामी पिता से मिलने 15 साल का भतीजे साहिल के साथ कोर्ट पहुंच गया. पुलिस ने मास्क नहीं लगाने के आरोप में हिरासत में लेकर करीब 2 घंटा हवालात में बंद रखा. जुर्माना जमा कराने के बाद दोनों को छोड़ा गया.