रामगढ़ (अलवर). खेड़ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 16 बारातियों को ट्रेन में यात्रियों और जीआरपीएफ के जवानों को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामला यह था कि फतेहपुर सीकरी से शादी कर लौट रहे कुछ बारातियों ने सोमवार रात को ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में जमकर उत्पात मचाया. कोच में सवार यात्रियों से मारपीट की और रुपए छीन लिए. जीआरपी के दो जवान बचाने आए तो उनके भी हथियार छीनकर उन्हें भी बंधक बना लिया.
घटना की सूचना पर ट्रेन को खेरली रेलवे स्टेशन पर रोका गया. जांच के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने दूल्हा-दुल्हन सहित 16 बारातियों को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी को भरतपुर जीआरपी थाने में भेज दिया गया. घटना के संबंध में भरतपुर जीआरपी थाना के कांस्टेबल बलबीर सिंह ने मामला दर्ज कराया कि रात में ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में तैनात था. करीब 11 बजे ट्रेन के D- 3 कोच में किसी यात्री ने फोन किया कि कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. इन लोगों ने यात्रियों से रुपए छीन लिए और मारपीट कर रहे हैं. उसके बाद सूचना पर वह अपने साथी राजपाल को लेकर D-3 कोच में पहुंचा, जहां उत्पात मचा रहे कुछ लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली और उन्हें घेरकर उनके हाथ से हथियार छीन लिए और बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: रिश्तेदारी में से घर लौट रहे लोगों पर हमला, 2 लोग गंभीर घायल
जानकारी मिलने पर गार्ड ने खेरली में ट्रेन रुकवाई और आरपीएफ की मदद से उन्हें मुक्त कराया गया जा सका. मामले में बृजेश तेली निवासी लोहा मंडी आगरा, हरेंद्र कुमार भिंड एमपी, बसंतप कोली अहमदाबाद, चंद्र प्रकाश कोली लोहा मंडी आगरा, धर्मेंद्र अहमदाबाद, भरत लाल अहमदाबाद, हेमंत अहमदाबाद, विपुल कोली अहमदाबाद, देव कोहली अहमदाबाद ,कुणाल अहमदाबाद के खिलाफ आईपीसी और रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. वहीं उत्पात मचाने वाले आरोपी फतेहपुर सीकरी में शादी समारोह में आए बाराती थे. शादी के बाद ये लोग आगरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के बोगी संख्या डी- 3 में सवार हुए. ट्रेन के चलने के बाद उन्होंने कोच में सवार यात्रियों से झीना झपटी शुरू कर दी. वहीं मुरैना से जयपुर जा रहे दो यात्रियों ने विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर डाली. उत्पाद के चलते किसी यात्री ने खेरली से 12 किलोमीटर पहले तलछेरा रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी, जिसके बाद गार्ड जांच करने पहुंचा तो उसे घटना का पता लगा. उसके बाद गार्ड ने खेरली स्टेशन पर अलर्ट देकर ट्रेन को रवाना कर दिया, जिस पर खेरली में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह एएसआई भगवान सिंह बोगी में पहुंचे और बंधक बनाए जीआरपी के जवानों को मुक्त कराया.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं ने एक दिन में दूसरी बार की पुलिस पर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...1 माफिया हिरासत में
उधर, मामले में खेरली में आरपीएफ ने दूल्हा-दुल्हन सहित 16 बारातियों को ट्रेन से उतार लिया और अपनी हिरासत में ले लिया गया. कुछ देर बाद जीआरपी बांदीकुई भरतपुर नदबई और खेरली सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं बारातियों में तीन महिलाएं भी थीं. उधर, मामले में जीआरपी भरतपुर द्वारा हिरासत में लिए लोगों को भरतपुर लेकर आई. जहां पूछताछ में मालूम हुआ कि दूल्हा-दुल्हन दूसरी जगह सो रहे थे. जबकि अन्य दस लोग एक स्थान पर थे और नशे में उत्पात मचा रहे थे. इन पर एक यात्री का पर्स भी चोरी करने का आरोप है. भरतपुर जीआरपीएफ कोस्टेबल सुखराम मीणा ने बताया कि जांच के बाद दूल्हा-दुल्हन दूल्हे के पिता को छोड़ दिया गया है. जबकि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा 16 लोगों को हिरासत में लिया गया. बता दें कि खेरली में ट्रेन का ठहराव नहीं है. लेकिन झगड़े के कारण ट्रेन रात 12:08 से रात 12:30 तक वही रुकी रही. इससे पहले तक तलछेरा रेलवे स्टेशन पर भी करीब 15 मिनट यह ट्रेन खड़ी रही.