ETV Bharat / state

अजमेरः बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी - केकड़ी न्यूज

प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध की भराव क्षमता के मुकाबले पानी भरने पर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई.

bisalpur news, बीसलपुर बांध
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:43 PM IST

केकड़ी (अजमेर). प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले पानी भरने पर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई. बांध खोलने के समय गेट नंबर 9 और 10 को 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया. वहीं मंगलवार को बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए सुबह 10 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया.

बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी

लेकिन त्रिवेणी नदी सहित खारी और डाई नदी से लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रशासन ने दोपहर बाद पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे में 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. बता दें कि बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं. साथ ही बांध के प्रत्येक गेट को 1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक पानी हर घंटे निकाला जा रहा है.

पढ़ें- IPPB: 'कौन बनेगा बाहुबली' में भीलवाड़ा देशभर में नंबर वन

वहीं बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी है. त्रिवेणी का गेज 2.20 मीटर पर चल रहा है. बांध में ड़ाई नदी और खारी नदी से भी पानी की आवक जारी है बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर है.

केकड़ी (अजमेर). प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले पानी भरने पर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई. बांध खोलने के समय गेट नंबर 9 और 10 को 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया. वहीं मंगलवार को बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए सुबह 10 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया.

बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी

लेकिन त्रिवेणी नदी सहित खारी और डाई नदी से लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रशासन ने दोपहर बाद पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे में 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. बता दें कि बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं. साथ ही बांध के प्रत्येक गेट को 1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक पानी हर घंटे निकाला जा रहा है.

पढ़ें- IPPB: 'कौन बनेगा बाहुबली' में भीलवाड़ा देशभर में नंबर वन

वहीं बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी है. त्रिवेणी का गेज 2.20 मीटर पर चल रहा है. बांध में ड़ाई नदी और खारी नदी से भी पानी की आवक जारी है बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर है.

Intro:Body:केकड़ी- प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बांध व जयपुर,अजमेर व टोंक जिले की लाईफलाईन बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले भरने पर सोमवार को बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई । सोमवार को बांध खोलने के समय गेट नम्बर 9 और 10 को 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया। दूसरे दिन भी बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए मंगलवार को सुबह करीब 10 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया । लेकिन त्रिवेणी नदी सहित खारी व ड़ाई नदी से लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रशासन ने दोपहर बाद पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे 18 हजार क्यूसेक किया गया। बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं। बांध के प्रत्येक गेट को 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है।
त्रिवेणी का गेज 2.20 मीटर-
बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी है। त्रिवेणी का गेज 2.20 मीटर पर चल रहा है। बांध में ड़ाई नदी व खारी नदी से भी पानी की आवक जारी है। बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.