किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव 2020 के तहत किशनगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से जारी मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं पहले दो घंटों में मतदान उत्साहपूर्ण रहा. किशनगढ़ ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सतीश यादव ने कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.
बता दें कि बुजुर्ग मतदाता युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने हुए हैं. 74 पंचायत समितियों में होने वाले इस चुनाव में मतदाता 15 हजार 334 सरपंच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. अराई पंचायत समिति की ग्राम 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान जारी है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सशस्त्र जवान मतदान स्थल पर तैनात हैं. वहीं ठंड होने के वावजूद भी मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. किशनगढ़ ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सतीश यादव ने कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें. अजमेरः एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते बाजारों में जगह-जगह ठेलाकर्मियों का अतिक्रमण, पुलिस ने की कारवाई
पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर जहां युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बुजुर्ग भी अपने वोट देने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को बूथों तक पहुंचा रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभाने में जुटे हैं.