ETV Bharat / state

Bank Robbery in Ajmer : नकली पिस्तौल दिखाकर बैंक में दिनदहाड़े दो दोस्तों ने की थी लूट, गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

अजमेर के किशनगढ़ में दिनदहाड़े बैंक लूट के मामले (Bank Robbery in Ajmer) में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पड़ताल में सामने आया कि दोनों ने नकली पिस्तौल से डराकर वारदात को अंजाम दिया था.

Bank Robbery in Ajmer
हथियार के दम पर बैंक लूट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 6:40 PM IST

अजमेर में बैंक लूटने का मामला

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में हथियार के दम पर इंडियन बैंक में लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मदनगंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है, जो जांच में नकली पाया गया. एसपी चूनाराम जाट ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

कर्ज से उबरने के लिए बनाया प्लान : एसपी चूनाराम ने बताया कि पिछले दिनों हथियारों के दम पर खोड़ा गणेश रोड पर इंडियन बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी कमलेश और प्रेम सिंह दोस्त हैं. आरोपी प्रेम सिंह किशनगढ़ में रहकर मजदूरी और एसी मैकेनिक का काम करता है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों ही कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे उबरने के लिए उन्होंने बैंक लूट की योजना बनाई.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर में बैंक से 4 लाख की लूट, कर्मचारियों को केबिन में बंद कर नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

नकली पिस्तौल दिखाकर लूट : इसके लिए आरोपी प्रेम सिंह ने रेकी की और योजनाबद्ध तरीके से करीब 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को सुलझाने के लिए अलग से टीम बनाई गई, जिसमें करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो युवक संदिग्ध नजर आए, जिनके बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस की निगरानी में पहचान साबित होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने नकली पिस्तौल और बम का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

अजमेर में बैंक लूटने का मामला

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में हथियार के दम पर इंडियन बैंक में लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मदनगंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है, जो जांच में नकली पाया गया. एसपी चूनाराम जाट ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

कर्ज से उबरने के लिए बनाया प्लान : एसपी चूनाराम ने बताया कि पिछले दिनों हथियारों के दम पर खोड़ा गणेश रोड पर इंडियन बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी कमलेश और प्रेम सिंह दोस्त हैं. आरोपी प्रेम सिंह किशनगढ़ में रहकर मजदूरी और एसी मैकेनिक का काम करता है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों ही कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे उबरने के लिए उन्होंने बैंक लूट की योजना बनाई.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर में बैंक से 4 लाख की लूट, कर्मचारियों को केबिन में बंद कर नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

नकली पिस्तौल दिखाकर लूट : इसके लिए आरोपी प्रेम सिंह ने रेकी की और योजनाबद्ध तरीके से करीब 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को सुलझाने के लिए अलग से टीम बनाई गई, जिसमें करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो युवक संदिग्ध नजर आए, जिनके बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस की निगरानी में पहचान साबित होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने नकली पिस्तौल और बम का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 14, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.