अजमेर. जिले के किशनगढ़ में हथियार के दम पर इंडियन बैंक में लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मदनगंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है, जो जांच में नकली पाया गया. एसपी चूनाराम जाट ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.
कर्ज से उबरने के लिए बनाया प्लान : एसपी चूनाराम ने बताया कि पिछले दिनों हथियारों के दम पर खोड़ा गणेश रोड पर इंडियन बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी कमलेश और प्रेम सिंह दोस्त हैं. आरोपी प्रेम सिंह किशनगढ़ में रहकर मजदूरी और एसी मैकेनिक का काम करता है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों ही कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे उबरने के लिए उन्होंने बैंक लूट की योजना बनाई.
नकली पिस्तौल दिखाकर लूट : इसके लिए आरोपी प्रेम सिंह ने रेकी की और योजनाबद्ध तरीके से करीब 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को सुलझाने के लिए अलग से टीम बनाई गई, जिसमें करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें दो युवक संदिग्ध नजर आए, जिनके बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस की निगरानी में पहचान साबित होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने नकली पिस्तौल और बम का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.