ETV Bharat / state

अजमेरः केकड़ी में 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन, गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई - केकड़ी में लॉकडाउन

अजमेर के केकड़ी उपखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 3 दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने की घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही जो भी सरकार के गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ajmer news, etv bharat hindi news
केकड़ी में 3 दिन का लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:44 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार से 3 दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. शुक्रवार को केकड़ी में एक साथ 21 लोगों के पाॅजीटिव आने के बाद प्रशासन ने लाॅकडाउन का निर्णय लिया है.

केकड़ी में 3 दिन का लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही जो भी सरकार के गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. केकड़ी में एक साथ लगातार बढ़ रहे कोरोना पाॅजीटिव की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त रवैया अपनाते हुए व्यापारियों के साथ उपखंड कार्यालय में बैठक ली. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़ और थाना प्रभारी बृजेश मीणा सहित विभिन्न संगठनों के व्यापारी मौजूद रहे.

पढ़ेंः जैसलमेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 3 दिनों में 50 केस रिपोर्ट

बैठक के दौरान सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन अति आवश्यक है. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से 3 दिन तक केकड़ी शहर में संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं मेडिकल, दूध और सब्जी वालों को छूट रहेगी. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति बिना वजह शहर में नहीं घूम सकेगा. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे. उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आदेश जारी कर केकड़ी शहर सहित क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई है.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार से 3 दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. शुक्रवार को केकड़ी में एक साथ 21 लोगों के पाॅजीटिव आने के बाद प्रशासन ने लाॅकडाउन का निर्णय लिया है.

केकड़ी में 3 दिन का लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही जो भी सरकार के गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. केकड़ी में एक साथ लगातार बढ़ रहे कोरोना पाॅजीटिव की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त रवैया अपनाते हुए व्यापारियों के साथ उपखंड कार्यालय में बैठक ली. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़ और थाना प्रभारी बृजेश मीणा सहित विभिन्न संगठनों के व्यापारी मौजूद रहे.

पढ़ेंः जैसलमेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 3 दिनों में 50 केस रिपोर्ट

बैठक के दौरान सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन अति आवश्यक है. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से 3 दिन तक केकड़ी शहर में संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं मेडिकल, दूध और सब्जी वालों को छूट रहेगी. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति बिना वजह शहर में नहीं घूम सकेगा. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे. उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आदेश जारी कर केकड़ी शहर सहित क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.