ETV Bharat / state

अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार - Rajasthan Hindi news

अजमेर में एक ज्वेलरी शॉप से 45 लाख के जेवर और नकदी लेकर चोर फरार हो गए. घटना गुरुवार रात 12 बजे के आसपास की है.

अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी
अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 4:41 PM IST

अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी

अजमेर. शहर के मुख्य नया बाजार में स्थित सागर ज्वेलर्स शॉप को चोरों ने निशाना बनाया है. गुरुवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़ित के मुताबिक कुल 45 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी हुए हैं.

45 लाख की चोरी : कोतवाली थाने के एएसआई विष्णु देव ने बताया कि पीड़ित सागर गुप्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि 35 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना और 40 से 45 हजार रुपए नकदी चोर ले गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित राशि 45 लाख है. सीसीटीवी फुटेज की जांच स्पेशल टीम कर रही है. वहीं, आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें. धौलपुर में चोरों का आतंक, तीन मकानों से लाखों के माल पर किए हाथ साफ, ग्रामीणों में आक्रोश

शो केस में पड़े गहने गायब : पड़ोसी दुकानदार संजय कोठारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पास ही के गली में मौजूद दरगाह में जाने के लिए लोग आए तब किसी की नजर टूटे हुए शटर पर पड़ी. उसने तत्काल दुकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसपर दुकान मालिक संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे. दुकान के भीतर की हालत देखकर मालिक के होश उड़ गए. दुकान के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. साथ ही शो केस में पड़े गहने गायब थे.

दुकानदार संजय गुप्ता ने अलमारी को देखा तो उसमें रखे चांदी और सोने के जेवर गायब थे. पीड़ित दुकानदार ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. सीसीटीवी के मुताबिक अज्ञात नकाबपोश चोरों ने वारदात को रात्रि करीब 12 बजे अंजाम दिया. फिलहाल लग रहा है कि चोरों ने वारदात से पहले रेकी की है.

अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी

अजमेर. शहर के मुख्य नया बाजार में स्थित सागर ज्वेलर्स शॉप को चोरों ने निशाना बनाया है. गुरुवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़ित के मुताबिक कुल 45 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी हुए हैं.

45 लाख की चोरी : कोतवाली थाने के एएसआई विष्णु देव ने बताया कि पीड़ित सागर गुप्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि 35 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना और 40 से 45 हजार रुपए नकदी चोर ले गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित राशि 45 लाख है. सीसीटीवी फुटेज की जांच स्पेशल टीम कर रही है. वहीं, आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें. धौलपुर में चोरों का आतंक, तीन मकानों से लाखों के माल पर किए हाथ साफ, ग्रामीणों में आक्रोश

शो केस में पड़े गहने गायब : पड़ोसी दुकानदार संजय कोठारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पास ही के गली में मौजूद दरगाह में जाने के लिए लोग आए तब किसी की नजर टूटे हुए शटर पर पड़ी. उसने तत्काल दुकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसपर दुकान मालिक संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे. दुकान के भीतर की हालत देखकर मालिक के होश उड़ गए. दुकान के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. साथ ही शो केस में पड़े गहने गायब थे.

दुकानदार संजय गुप्ता ने अलमारी को देखा तो उसमें रखे चांदी और सोने के जेवर गायब थे. पीड़ित दुकानदार ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. सीसीटीवी के मुताबिक अज्ञात नकाबपोश चोरों ने वारदात को रात्रि करीब 12 बजे अंजाम दिया. फिलहाल लग रहा है कि चोरों ने वारदात से पहले रेकी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.