अजमेर. प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है. यहां सितंबर महा में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है. बता दें कि अब मानसून खत्म हो चुका था, लेकिन उसके बाद भी एक बार फिर राजस्थान के अजमेर में मानसून ने दस्तक दी है शुक्रवार शाम को तेज बारिश की झमाझम से अजमेर रुक गया. वहीं, पिछले आधे घंटे से लगातार तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.
पढ़ें- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह
शुक्रवार सुबह से ही काले बादलों की ओठ और ठंड़े मौसम के चलते लोगों को दिन में बढ़ी गर्मी से कहीं ना कहीं राहत मिली थी. उसके बाद देर शाम काले बादलों की ओट के साथ ही बादलों का गरजना शुरू हो गया और तेज बारिश शुरू हो चुकी है. आप देख सकते हैं कि बारिश से सड़कों पर पानी भर चुका है और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
बेमौसम बारिश के बाद अजमेर वासियों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. क्योंकि सितंबर महीने की मौसम में ठंडक शुरू हो चुकी है. उसके बाद यहां एक तरफ मौसम में बदलाव आ चुका है, तो बारिश ने लोगों की कपकापी छुड़ा दी है. पिछले 1 घंटे से लगातार बारिश के बाद में सड़कों और कई निचले इलाकों में पानी भरने जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.