अजमेर. शहर के जनाना रोड स्थित संस्कृति स्कूल में सफाई कर्मचारी का शव मिला. शव स्कूल के पोर्च में बने पूल में गिरा मिला. जहां किशनगढ़ निवासी दिलीप पंडित के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. मामले की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ अजमेर उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया जिसके बाद शरीर पर चोट के निशान होने के चलते एफएसएल टीम को बुलाया गया. जिसने अपनी जांच शुरु की. मौत की सूचना पर मृतक दिलीप हरिजन के परिजन स्कूल पहुंच गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. परिवार का कहना है कि शव सोमवार से स्कूल में पड़ा रहा लेकिन किसी ने भी जानकारी नहीं दी. जबकि दिलीप किशनगढ़ जाने की बात कहकर छुट्टी लेकर निकला था. परिजनों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कराने की बात कही और स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया.
मामले की जांच करने पहुंची उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका का कहना है कि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. अधीक्षक ने बताया कि पूल में गिरने के दौरान दिलीप अकेला ही नजर आ रहा है जिसके सिर पर चोट लगी है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद ही पूरी स्थिति सामने आ पाएगी. पुलिस हत्या और हादसा दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. इस हादसे के बाद जब स्कूल प्रशासन से जानकारी चाही तो उन्होंने इंकार कर दिया जबकि परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है लेकिन स्कूल प्रसाशन बात करने को भी तैयार नहीं है दिलीप पिछले कई दिनों से स्कूल में ही रहकर काम कर रहा था.