अजमेर. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए जिला कलेक्टर, अजमेर डिस्कॉम के एसई को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों की मांग है कि एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में कर्मचारियों के स्थानांतरण की नीति बनाई जाए. वर्ष 2012 में से विद्युत निगमों की को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में एक विद्युत निगम से दूसरे विद्युत निगम में कर्मचारियों का पारस्परिक स्थानांतरण किए जाने के लिए नीति बनाने पर सहमति बन गई थी. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार के कोई आदेश जारी नहीं किए गए.
यह भी पढ़ें- अजमेर में नहीं थम रही चोरी, डेयरी बूथ को बनाया निशाना
- कर्मचारियों में पैदा होती है हीन भावना
उत्पादन निगम की तर्ज पर आरवीपीएनएल, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल तथा जेडीवीवीएनएल में कार्यरत आरटीआई योग्यता धारक तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम टेक्निकल हेल्पर से बदलकर नया पदनाम टेक्नीशियन किया जाए. संगठन के लिए पूरे देश में केवल राजस्थान में ही आईटीआई योग्यता धारी कर्मचारियों को हेल्पर का पद दिया जाता है. इससे कर्मचारियों में हीन भावना है वहीं अभियंता वर्दी हीन भावना से व्यवहार करता है.
यह भी पढ़ें- अजमेर : नवरात्र के पहले दिन हुई मां अंबे की स्थापना, घर-घर गूंजे मां के जयकारे
- वापस लिए जाए डिमोशन के आदेश
वर्ष 2015 की टूल डाउन हड़ताल के कारण प्रसारण निगम के 3 कर्मचारियों डिमोशन के आदेश वापस लिए जाए. विद्युत निगम प्रशासन द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा एक्ट के तहत दर्ज कराई गई सभी एफआईआर वापस लेते हुए, कर्मचारियों को राहत दी जाए. तकनीकी कर्मचारियों के विरोध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त किया जाए.