अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता जांच के बाद 86 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. आयोग ने फिलहाल साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की है. जल्द ही अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से सूचित किया जाएगा.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि 18 दिसंबर, 2021 को आयोग की ओर से आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) में सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था. संवीक्षा परीक्षा के फलस्वरुप पात्रता की जांच आयोग की ओर से 1 जून, 2022 को की गई थी. इसके बाद अभ्यर्थियों की आयोग ने विचारित सूची जारी की थी. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 86 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. अटल ने यह भी बताया कि साक्षात्कार की तिथि के बारे में अभ्यर्थियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा. पात्र अभ्यार्थियों की जारी सूची के संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पढ़ें: RPSC News: सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, 207 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित
बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को आयोजित सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 के बाद 28 दिसंबर, 2022 को 207 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था. यह सूची अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और काउंसलिंग के बाद जारी की गई थी. इसके लिए 4 नवंबर को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 18 नवंबर को दोबारा काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.