अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक किया (Senior teachers recruitment exam from Nov 21 to 27) जाएगा. 8 विषयों के 9760 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के समुचित संचालन के लिए विषयों को 3 ग्रुपों में बांटा गया है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि कुल 8 विषयों के लिए 9760 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग की ओर से विषयों को 3 ग्रुपों (ए से सी) में बांटा गया है. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्रुप ए की परीक्षा के लिए 21 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 22 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा और 2 से 4:30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी.
23 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अटल ने कहा कि 24 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा तथा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन होगा. 26 दिसंबर को सुबह 9 से 4:30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा होगी. पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक आयोजन होगा.