अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2022 की अंतिम बड़ी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 (RPSC 2nd Grade Exam Dates) का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक होगा. आयोग परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड करेगा.
आयोग सचिव एचआर अटल ने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि एंटर कर डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. इसी तरह अभ्यर्थी को आवंटित जिले की जानकारी भी ली जा सकती है. प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी होगा.
मूल फोटो पहचान पत्र आवश्यक: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित होना होगा. कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ई-मेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी.
8 विभिन्न विषयों के 9760 पद: आयोग सचिव ने बताया कि 8 विभिन्न विषयों के कुल 9760 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग की ओर से विषयों को 3 ग्रुप (ए से सी) में बांटा गया (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 exam schedule) है. ग्रुप ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 22 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा और 2 से 4:30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.
पढ़ें: RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर
23 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. 24 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा और दोपहर की पारी में 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. 26 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा होगी. पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक आयोजन किया जाएगा.