अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का तृतीय चरण आज सोमवार 21 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि तृतीय चरण में 352 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. साक्षात्कार के समय अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी फोटो कॉपी साथ में अवश्य लाएं. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. वह अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत किए हैं वह विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा.
पढ़ें आरपीएससी: सहायक अभियंता यांत्रिकी के 12 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी, ये है ऑनलाइन आवेदन की डेट
बता दें कि द्वितीय चरण के साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त तक आयोजित किए गए थे. इसमें 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए थे. जबकि आयोग ने 10 से 25 जुलाई 2023 तक आरएएस भर्ती 2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं. आरएएस भर्ती 2021 में 988 पद हैं जिसमें 363 पद राज्य सेवा एवं 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. इसके लिए आयोग साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. तीसरे चरण के साक्षात्कार आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
पढ़ें RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम जारी
आरएएस प्री 2023 के अभ्यार्थियों के लिए संशोधन का अवसर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर अभ्यार्थियों को दिया गया है. आयोग के अनुसार 17 से 26 अगस्त 2023 तक अभ्यार्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया गया है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्ते हैं पूर्व के अनुसार ही रहेगी. बता दें कि ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं होगा.