ETV Bharat / state

RPSC : आरएएस भर्ती 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड - Interview Letter Uploaded on Website

RPSC Exam Update, आरएएस भर्ती 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त 2023 तक होगा.

RPSC
साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:23 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का द्वितीय चरण 7 से 18 अगस्त 2023 तक होगा. इसको लेकर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं. इसके अभाव में साक्षात्कार से अभ्यर्थी को वंचित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है. वह विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.

पढ़ें : RPSC RAS 2023 : 905 पदों के लिए 6 लाख से अधिक ने किया आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा संभावित

उन्होंने बताया कि ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आयोग ने 10 से 25 जुलाई 2023 तक आरएएस भर्ती 2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 988 पद इनमें 363 पद राज्य सेवा एवं 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. इसके लिए आयोग साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. दूसरे चरण के साक्षात्कार की आयोग ने तैयारी कर ली है.

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि समाजशास्त्र विषय के अंतर्गत व पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 8 मई को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई है.

पात्रता जांच के उपरांत संबंधित सेवा नियम के अनुसार 13 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था. बता दें कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के 26 विषयों के 6 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें समाजशास्त्र विषय के 13 पद थे. मंगलवार को आयोग ने समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी किया है. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का द्वितीय चरण 7 से 18 अगस्त 2023 तक होगा. इसको लेकर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं. इसके अभाव में साक्षात्कार से अभ्यर्थी को वंचित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है. वह विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.

पढ़ें : RPSC RAS 2023 : 905 पदों के लिए 6 लाख से अधिक ने किया आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा संभावित

उन्होंने बताया कि ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आयोग ने 10 से 25 जुलाई 2023 तक आरएएस भर्ती 2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 988 पद इनमें 363 पद राज्य सेवा एवं 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. इसके लिए आयोग साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. दूसरे चरण के साक्षात्कार की आयोग ने तैयारी कर ली है.

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि समाजशास्त्र विषय के अंतर्गत व पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 8 मई को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई है.

पात्रता जांच के उपरांत संबंधित सेवा नियम के अनुसार 13 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था. बता दें कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के 26 विषयों के 6 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें समाजशास्त्र विषय के 13 पद थे. मंगलवार को आयोग ने समाजशास्त्र विषय का परिणाम जारी किया है. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.