अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रा करने का अवसर दिया गया है. ऐसे आवेदक 28 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक अपना आवेदन विड्रा कर सकेंगे. 21 जुलाई, 2023 को आयोग ने विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए थे.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद विज्ञापन में वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और पुरातत्व के क्षेत्र में काम से कम एक सत्र (दो माह से कम ना हो) का अनुभव नहीं होने के बावजूद भी समय के अंतर्गत आवेदन विदड्रा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत अभियोजन की कार्रवाई शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रा के बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित अवधि में विदड्रा कर सकते हैं.
बता दें कि खोज एवं उत्खनन अधिकारी के लिए 1 पद और संग्रहालय अध्यक्ष के लिए 9 पदों पर अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक और अनुभव योग्यता नहीं रखने वाले आवेदक निर्धारित अवधि तक विदड्रा नहीं करते हैं, तो ऐसे आवेदक के खिलाफ आयोग कानूनी कार्रवाई करेगा.