अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचरण सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो गई है.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से 21 नवंबर को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जा रहा है.
काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन पत्र ( दो प्रतियों ) में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा. राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा के कर्मचारी और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी की ओर से जारी सेवा प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) भी प्रस्तुत करनी होगी. आयोग की ओर से काउंसलिंग के लिए अलग से कोई कॉल लेटर जारी नहीं किया जाएगा. काउंसलिंग के प्रथम दिन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने निरीक्षण किया और संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.