ETV Bharat / state

राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचरण सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू की गई है. काउंसलिंग के प्रथम दिन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
अभ्यार्थियों की काउंसलिंग शुरू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:52 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचरण सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो गई है.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से 21 नवंबर को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जा रहा है.

पढ़ें:राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन पत्र ( दो प्रतियों ) में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा. राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा के कर्मचारी और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी की ओर से जारी सेवा प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) भी प्रस्तुत करनी होगी. आयोग की ओर से काउंसलिंग के लिए अलग से कोई कॉल लेटर जारी नहीं किया जाएगा. काउंसलिंग के प्रथम दिन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने निरीक्षण किया और संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी विचरण सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो गई है.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से 21 नवंबर को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जा रहा है.

पढ़ें:राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन पत्र ( दो प्रतियों ) में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा. राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा के कर्मचारी और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्रालयिक सेवा के कर्मचारियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी की ओर से जारी सेवा प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियां ( एक प्रति में ) भी प्रस्तुत करनी होगी. आयोग की ओर से काउंसलिंग के लिए अलग से कोई कॉल लेटर जारी नहीं किया जाएगा. काउंसलिंग के प्रथम दिन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने निरीक्षण किया और संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.