अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के 50 जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू कर दी है. इस बार प्रदेश के नए बने जिलों को भी शेड्यूल में शामिल किया जा रहा है. केंद्र निर्धारण के लिए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली बैठकों में जिला शिक्षा अधिकारियों को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए केंद्रों के प्रस्तावों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक सीआर मीना ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठकें 22 दिसंबर तक चलेगी. इनमें 11, 12 और 13 दिसंबर को बारां, झालावाड़, सलूंबर, उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, जयपुर ग्रामीण, सिरोही, बहरोड़, कोटपूतली, दूदू, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, खैरथल, अलवर, प्रतापगढ़, तिजारा जिलों की बैठक संपन्न हो चुकी हैं. बैठकों में जिला शिक्षा अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश के 33 जिलों में 6098 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था.
पढ़ें: RBSE Main Exam 2024 : आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
यह रहेगा बैठकों का शेड्यूल: बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 14 दिसंबर को नागौर डीडवाना, कुचामन, धौलपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, 15 दिसंबर को श्रीगंगानगर, अजमेर, केकड़ी ब्यावर, दौसा, 18 दिसंबर को सांचौर, भरतपुर, डीग, जालौर, करौली, 19 दिसंबर को सीकर, बूंदी, नीमकाथाना, पाली, 20 दिसंबर को बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, झुंझुनू, 21 दिसंबर को जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, हनुमानगढ़ तथा 22 दिसंबर को अनूपगढ़,बीकानेर, कोटा की बैठक आयोजित होगी.