अजमेर. राहुल गांधी के प्रस्तावित दो दिवसीय राजस्थान दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर बुधवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन किशनगढ़ पहुंचे. राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. 13 फरवरी को अजमेर और नागौर जिले में किसान सभा और ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम है. राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेता बुधवार को किशनगढ़ में थे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.
राहुल गांधी 13 फरवरी को अजमेर जिले के किशनगढ़ आएंगे. यहां वरिष्ठ नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा और इसके बाद राहुल गांधी सुरसुरा में लोक देवता तेजाजी के मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वे किसान सभा और रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में शिरकत करेंगे. राहुल गांधी का शनिवार को ही नागौर जिले के परबतसर और मकराना में भी किसान जनसभा का कार्यक्रम है.
पढ़ें- राहुल गांधी के आने की सूचना मिलने के बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर बजने लगे ढोल नगाड़े
बता दें कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस संदर्भ में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को किशनगढ़ पहुंचे. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, स्थानीय कांग्रेसी नेता रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस दौरान माकन ने तैयारियों को लेकर जानकारी ली.
इसके बाद सभी नेता सुरसुरा की ओर रवाना हो गए. कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी दौरे के दौरान तेजाजी धाम पर दर्शन करेंगे. इसके बाद सुरसुरा से लेकर रूपनगढ़ तक ट्रेक्टर रैली निकाली जाएगी. रूपनगढ़ में राहुल गांधी किसान रैली को भी संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी का प्रदेश दौरा ऐतिहासिक रहेगा: माकन
राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता ने देश में किसानों के साथ घोर अन्याय किया है. इसके खिलाफ कांग्रेस आवाज बुलंद करते हुए किसानों के साथ खड़ी है. राहुल गांधी का प्रदेश दौरा ऐतिहासिक रहेगा. माकन ने मोदी सरकार पर चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून बनाकर किसानों पर थोपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है. सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने ही होंगे.