ETV Bharat / state

भावुक हुए वासुदेव देवनानी, कहा- उन जैसे सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 5:26 PM IST

Vasudev Devnani became emotional, राजस्थान विधानसभा स्पीकर का दायित्व मिलने के बाद पहली बार वासुदेव देवनानी अपने गृह क्षेत्र अजमेर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद जिला पार्टी मुख्यालय पहुंचे देवनानी ने कार्यालय की सीढ़ियों पर शीश नवाकर प्रमाण किया.

Vasudev Devnani became emotional
Vasudev Devnani became emotional

अजमेर. राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर वासुदेव देवनानी दायित्व मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को अजमेर पहुंचे. दूदू से लेकर अजमेर मार्ग तक उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, अजमेर पहुंचते के बाद देवनानी सबसे पहले पार्टी कार्यालय गए, जहां सीढ़ियों पर उन्होंने शीश नवाया और हाथ जोड़कर प्रणाम किया. इस बीच मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए देवनानी खासा भावुक दिखे. उन्होंने कहा, ''पहले कभी नहीं सोचा था. उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.''

देवनानी का अजमेर में हुआ भव्य स्वागत : राजस्थान विधानसभा स्पीकर का दायित्व मिलने के बाद पहली बार वासुदेव देवनानी अपने गृह क्षेत्र अजमेर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी नजर आई. वहीं, देवनानी के गेगल टोल नाके पर पहुंचने पर अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण भाजपाई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से देवनानी का काफिला रसूलपुर तिराहे पर पहुंचा, जहां शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. तिराहे पर पहुंचते ही देवनानी ने सबसे पहले भाजपा कार्यालय जाने की इच्छा जताई.

इसे भी पढ़ें - मोदी-शाह और नड्डा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल, एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी

भाजपा कार्यालय की सीढ़ी पर नवाया शीश : जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर वासुदेव देवनानी ने कार्यालय की सीढ़ी पर अपना शीश नवाया और प्रणाम किया. दरअसल, शहर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रसूलपुरा तिराहे पर ही रह गए थे, जबकि देवनानी भाजपा कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ''कभी एक कॉलेज में पढ़ने वाला भाजपा का कार्यकर्ता था और आज उस कार्यकर्ता को पार्टी ने इतना बड़ा दायित्व दिया है. इसके लिए मैं पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. साथ ही नई पारी की शुरुआत से पहले मैं अजमेर भाजपा कार्यालय आया हूं और यहां आकर सभी को प्रणाम करता हूं.''

भावुक हुए देवनानी : उन्होंने आगे कहा, ''राजस्थान विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है. उसके गौरव को मैं बनाए रखेगा. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायक रहते हैं. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वो आम सहमति बनाते हुए अधिक से अधिक विधानसभा में सार्थक बहस करें.'' देवनानी ने कहा, ''विधानसभा की गरिमा और नियम की पालना करते हुए विधायक जनता की समस्या रखें. जनता की समस्या का समाधान हो और राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़े यही उनकी इच्छा है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत को विश्व गुरु बनाने का अभियान चल रहा है. ऐसा में अजमेर ही नहीं, बल्कि पूरी राजस्थान की जनता सहभागी बने. अजमेर के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी आभार है कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा का राजतिलक 15 दिसंबर को, जानिए कौन-कौन सी शख्सियत बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

अजमेर को बताया प्राथमिकता : अजमेर में पेयजल की समस्या का निराकरण करने, साइंस पार्क बनाने और अजमेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर मेरा जोर रहेगा. इसके अलावा अजमेर में कुछ उद्योग स्थापित हो, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. साथ ही पेपर लीक की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसके लिए भी हम सभी मिलकर पूरी तत्परता से काम करेंगे. उन्होंने कहा, ''मेरा दायित्व ऐसा है कि मैं बहुत ज्यादा इन विषयों पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. स्मार्ट सिटी के अंदर जो बातें ठीक नहीं हुई है, उन्हें भी ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही जो भी गड़बड़ियां हुई है उसकी जांच कराई जाएगी.''

अजमेर. राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर वासुदेव देवनानी दायित्व मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को अजमेर पहुंचे. दूदू से लेकर अजमेर मार्ग तक उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, अजमेर पहुंचते के बाद देवनानी सबसे पहले पार्टी कार्यालय गए, जहां सीढ़ियों पर उन्होंने शीश नवाया और हाथ जोड़कर प्रणाम किया. इस बीच मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए देवनानी खासा भावुक दिखे. उन्होंने कहा, ''पहले कभी नहीं सोचा था. उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.''

देवनानी का अजमेर में हुआ भव्य स्वागत : राजस्थान विधानसभा स्पीकर का दायित्व मिलने के बाद पहली बार वासुदेव देवनानी अपने गृह क्षेत्र अजमेर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी नजर आई. वहीं, देवनानी के गेगल टोल नाके पर पहुंचने पर अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण भाजपाई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से देवनानी का काफिला रसूलपुर तिराहे पर पहुंचा, जहां शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. तिराहे पर पहुंचते ही देवनानी ने सबसे पहले भाजपा कार्यालय जाने की इच्छा जताई.

इसे भी पढ़ें - मोदी-शाह और नड्डा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल, एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी

भाजपा कार्यालय की सीढ़ी पर नवाया शीश : जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर वासुदेव देवनानी ने कार्यालय की सीढ़ी पर अपना शीश नवाया और प्रणाम किया. दरअसल, शहर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रसूलपुरा तिराहे पर ही रह गए थे, जबकि देवनानी भाजपा कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ''कभी एक कॉलेज में पढ़ने वाला भाजपा का कार्यकर्ता था और आज उस कार्यकर्ता को पार्टी ने इतना बड़ा दायित्व दिया है. इसके लिए मैं पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. साथ ही नई पारी की शुरुआत से पहले मैं अजमेर भाजपा कार्यालय आया हूं और यहां आकर सभी को प्रणाम करता हूं.''

भावुक हुए देवनानी : उन्होंने आगे कहा, ''राजस्थान विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है. उसके गौरव को मैं बनाए रखेगा. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायक रहते हैं. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वो आम सहमति बनाते हुए अधिक से अधिक विधानसभा में सार्थक बहस करें.'' देवनानी ने कहा, ''विधानसभा की गरिमा और नियम की पालना करते हुए विधायक जनता की समस्या रखें. जनता की समस्या का समाधान हो और राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़े यही उनकी इच्छा है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत को विश्व गुरु बनाने का अभियान चल रहा है. ऐसा में अजमेर ही नहीं, बल्कि पूरी राजस्थान की जनता सहभागी बने. अजमेर के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी आभार है कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा का राजतिलक 15 दिसंबर को, जानिए कौन-कौन सी शख्सियत बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

अजमेर को बताया प्राथमिकता : अजमेर में पेयजल की समस्या का निराकरण करने, साइंस पार्क बनाने और अजमेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर मेरा जोर रहेगा. इसके अलावा अजमेर में कुछ उद्योग स्थापित हो, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. साथ ही पेपर लीक की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसके लिए भी हम सभी मिलकर पूरी तत्परता से काम करेंगे. उन्होंने कहा, ''मेरा दायित्व ऐसा है कि मैं बहुत ज्यादा इन विषयों पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. स्मार्ट सिटी के अंदर जो बातें ठीक नहीं हुई है, उन्हें भी ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही जो भी गड़बड़ियां हुई है उसकी जांच कराई जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.