केकड़ी (अजमेर). पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को केकड़ी सरवाड़ व सावर पंचायत समिति में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. मतदान को लेकर सुबह से ही गांव में लोगों में उत्साह नजर नहीं आया है. जिसके चलते मतदान केंद्रों पर बूथ खाली नजर आ रहे हैं. केकड़ी पंचायत समिति में सुबह 10 बजे तक सिर्फ 7 फीसदी मतदान हुआ है. साथ ही मतदान को लेकर कोरोना गाइडलाइन की विशेष पालना की जा रही है.
पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में इस बार विशेष रूचि नहीं है. जिसके चलते मतदान की गति काफी धीमी चल रही है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने केकड़ी व सावर पंचायत समिति के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया. केकड़ी सावर व सरवाड़ के 45 वार्डों में मतदान चल रहा है.
पढ़ें: राजसमंद: पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू
केकड़ी व सरवाड़ पंचायत समिति में 15 वार्डों में कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं सरवाड़ पंचायत समिति के 15 वार्डों में कुल 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तीनों पंचायत समितियों में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है और सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अजमेर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान..
अजमेर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए सरवाड़ केकड़ी सावर और भिनाय के 64 वार्डों में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदान की शुरू हुई थी. मतदान के लिए 426 बूथ केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि जिला परिषद सदस्य के लिए 8 वार्ड के लिए भी मतदान जारी है. इन 8 वार्डों में वार्ड नंबर 14 निर्वाचन क्षेत्र में पूर्ण मतदान है जबकि शेष 7 वार्डों में आंशिक निर्वाचन क्षेत्र है, जिनमें मतदान हो रहा है.
साथ ही मतदान को लेकर करीब ढाई हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, हर मतदान केंद्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं. इस दौरान मतदान केंद्रों पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया गया है. साथ ही मतदान केंद्र के मुख्य दरवाजे पर चिकित्सा विभाग की टीमें स्क्रीनिंग और सेनिटाइज करके ही मतदाताओं को प्रवेश दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए पहले चरण का मतदान शुरू
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव जिले की दो विधानसभा मसूदा व केकड़ी में हो रहे हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं. केकड़ी से डॉ. रघु शर्मा विधायक हैं और राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री भी हैं. वहीं, मसूदा क्षेत्र से राकेश पारीक विधायक हैं. इसके साथ ही जिला परिषद और जिले की नौ पंचायत समितियों में भाजपा का कब्जा था.