अजमेर. शहर की एक दुकान से लाखों की नकली मोबाइल एक्सेसरीज जब्त की गई हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट में दर्ज केस के चलते की है. कार्रवाई में 30 से 35 लाख रुपए की नकली मोबाइल एक्सेसरीज बरामद की गई.
कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार दहिया और गोविंद कसाना ने बताया कि गणपति एक्सेसरीज से 30 से 35 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर एप्पल कंपनी की डुप्लीकेट एक्सेसरीज दुकान पर बिक रही है. कार्रवाई से पहले सूचना की पुष्टि की गई. पहले दुकान से एप्पल कंपनी की अलग-अलग कुछ एक्सेसरीज खरीदी गई. मामले की पुष्टि होने के बाद क्लॉक टॉवर थाना पुलिस की मदद से दुकान पर छापा मारा गया. दुकानदार एप्पल कंपनी के ट्रेडमार्क के नाम से डुप्लीकेट एक्सेसरीज बेच रहा था.
नोएडा से आए साईं कृपा एसोसिएट कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार ने बताया कि दुकान से बरामद एक्सेसरीज में बड्स, वॉच, इयर फोन, डाटा केबल, चार्जर, मोबाइल कवर समेत कई डुप्लीकेट एक्सेसरीज बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रेडमार्क का गलत उपयोग का यह मामला है. कॉपीराइट एक्ट के तहत दुकान मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
कंपनी प्रतिनिधि से मिली थी शिकायतः क्लॉक टावर थाने के सब इंस्पेक्टर केसाराम ने बताया कि नोएडा की साईं कृपा एसोसिएट कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार से शिकायत मिली थी कि पड़ाव क्षेत्र में गणपति एक्सेसरीज पर डुप्लीकेट एक्सेसरीज बड़े पैमाने पर बेची जाती है. इस पर पुलिस की टीम के साथ कंपनी प्रतिनिधियों ने पड़ाव में दुकान पर पहुंचकर छापा मारा. पुलिस के सहयोग से कंपनी प्रतिनिधियों ने दुकान के भीतर से बड़े पैमाने पर नकली एक्सेसरीज जब्त की है. कंपनी प्रतिनिधियों की ओर से अग्रिम रिपोर्ट मिलने के बाद नियम के अनुसार दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.