ETV Bharat / state

अजमेर में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर, लंबे समय से चल रहा था फरार - श्रीनगर थाना पुलिस

Ajmer police caught history sheeter, अजमेर की श्रीनगर थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक एनडीपीएस के मामले में वांछित आरोपी व इनामी हिस्ट्रीशीटर नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 15 हजार का इनाम घोषित था और लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे आखिरकार गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Ajmer police caught history sheeter
Ajmer police caught history sheeter
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 8:41 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिले की श्रीनगर थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक एनडीपीएस के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर व डोडा चूरा तस्कर है, जिस पर 15 हजार रुपए के इनाम घोषित है. वहीं, आरोपी की शिनाख्त बेपर्दा करते हुए बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर व डोडा चूरा तस्कर नंदा गुर्जर उर्फ नंदलाल पुत्र श्योदान निवासी हासियाबास थाना गेगल को गिरफ्तार किया है.

श्रीनगर थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. ऐसे में सूचना पर गुरुवार को श्रीनगर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी नंदा गुर्जर पुलिस थाना गेगल का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - Ajmer Crime News : हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत तीन की हत्या की साजिश नाकाम, रेकी कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार

हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने उस पर 15000 का इनाम घोषित किया, ताकि उसे दबोचा जा सके. साथ ही बताया गया कि अभी तक जिला स्पेशल टीम के सदस्य संभावित स्थान व राज्यों, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली से सूचनाएं एकत्रित कर साइबर टीम इंचार्ज रणवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक व जिला स्पेशल टीम इंचार्ज शंकर सिंह रावत की सूचना पर टीम आरोपी नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.

नसीराबाद (अजमेर). जिले की श्रीनगर थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक एनडीपीएस के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर व डोडा चूरा तस्कर है, जिस पर 15 हजार रुपए के इनाम घोषित है. वहीं, आरोपी की शिनाख्त बेपर्दा करते हुए बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर व डोडा चूरा तस्कर नंदा गुर्जर उर्फ नंदलाल पुत्र श्योदान निवासी हासियाबास थाना गेगल को गिरफ्तार किया है.

श्रीनगर थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. ऐसे में सूचना पर गुरुवार को श्रीनगर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी नंदा गुर्जर पुलिस थाना गेगल का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - Ajmer Crime News : हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत तीन की हत्या की साजिश नाकाम, रेकी कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार

हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने उस पर 15000 का इनाम घोषित किया, ताकि उसे दबोचा जा सके. साथ ही बताया गया कि अभी तक जिला स्पेशल टीम के सदस्य संभावित स्थान व राज्यों, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली से सूचनाएं एकत्रित कर साइबर टीम इंचार्ज रणवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक व जिला स्पेशल टीम इंचार्ज शंकर सिंह रावत की सूचना पर टीम आरोपी नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.