भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय में जब से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से कुछ लोगों ने बेवजह बाहर घूमना शुरु कर दिया है. जिसको देखते हुए पुलिस ने सख्त रवैय्या अपना लिया है. पुलिस अब बेवजह सड़कों पर घूम रहे बाइक सवारों को रोककर उनका चालान काट रही है, तो वहीं कार चालकों अल्टीमेटम देकर समझा रही है.
उपखण्ड अधिकारी संजु मीणा भिनाय ने उपखण्ड का दौरा कर सब्जी का ठेला लगाने वाले लोगों को नाम और पता लिखकर अपने ठेले पर लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि, जिन दुकानों को खोलने की अनुमति सरकार ने दे रखी है, सिर्फ वो ही दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा जो भी अपनी दुकान खोलेगा, उसके खिसाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बच्चों को लेकर रवाना हुईं गुजरात की बसें
बांदनवाड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद मीणा के ने कहा कि, जिले में लोगों को डर है कि, कहीं दोबारा से संपूर्ण लॉकडाउन न लग जाए. इसलिए लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग पैनिक बाइंग कर रहे हैं. जिसके कारण बाजारों में भीड़ इकट्ठा होने लगी है.