अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के मौके पर अपनी अकीदत पेश करने के लिए पड़ोसी मुल्क से आए पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अमृतसर के लिए रवाना हो गया है. अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर-अमृतसर की विशेष ट्रेन में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पाक जायरीन का जत्था रवाना हुआ. इससे पहले रेलवे स्टेशन पर पाक जायरीन और उनके सामानों की जांच की गई. वहीं उनके पास मौजूद टोकन नंबर से प्रत्येक जायरीन का सत्यापन करने के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया.
पाक जायरीन अपनी इस यात्रा से कई सुनहरी यादें अपने साथ लेकर लौटे हैं. पाकिस्तानी जायरीन यहां की मेहमाननवाजी से काफी खुश नजर आए. इन जायरीनों का जत्था 25 जनवरी को यहां आया था. यहां उनके ठहरने और खाने-पीने से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में किया था. प्रत्येक पाकिस्तानी जायरीन खुफिया पुलिस की निगरानी में था. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह उनके आने जाने तक सुरक्षाकर्मी उनके साथ ही रहते थे. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से रेलवे स्टेशन पहुंचने तक सुरक्षाकर्मी साथ ही रहे.
पढ़ें: Ajmer Sharif Urs 2023 : पाकिस्तानी जायरीनों ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, बोले- शुक्रिया पीएम मोदी
बता दें कि उर्स के मौके पर 49 वर्षों से पाकिस्तानी जायरीन अजमेर आ रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में दोबारा आने की दुआ मांगी. जायरीन अपनी जरूरत के हिसाब से अजमेर के बाजारों से खरीदारी भी की. रोजमर्रा की काम आने वाली चीजों के अलावा परिवार और रिश्तेदारों के लिए कपड़े भी लिये. कुछ जायरीन अपने साथ हेलमेट खरीद कर भी ले गए.
पढ़ें: Urs 2023: जियारत को अजमेर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, PM और CM की ओर से चढ़ाई जाएगी चादर
बोले भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हो बेहतर: पाक जायरीन डॉ शहीद जावेद ने कहा कि हमारी यात्रा काफी सुखद रही है. ख्वाजा गरीब नवाज के हम यहां मेहमान थे. भारत सरकार ने हमारा पूरा ख्याल रखा, हमें सभी सहूलियत दी गई. उन्होंने बताया कि सभी पाकिस्तानी जायरीन की कोशिश थी कि वे नियम कायदों में रहें. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी बेहतर हों, इसके लिए दरगाह में दुआएं की हैं. आवाम भी यही चाहती है.
पढ़ें: पिरान कलियर उर्स: कल आएगा पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था, साथ ले जाएंगे गंगाजल और दरगाह का तबर्रुक
पाक हुकूमत की ओर से पेश की थी चादर: पाक जायरीन ने बीते सोमवार को पाकिस्तानी हुकूमत और आवाम की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की थी. जुलूस के रूप में 240 पाकिस्तानी जायरीन का दल चादर लेकर दरगाह पहुंचा था. जहां हुकूमत की ओर से चादर पेश की गई. इसके साथ ही पाकिस्तानी अपने साथ अपने परिवार और रिश्तेदारों की ओर से लाई गई चादरें भी पेश की थी.