ब्यावर(अजमेर). जिले के ब्यावर इलाके के काबरा गांव मे आबादी भूमि पर मोबाइल टॉवर को लगाने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. एसडीएम जे इस संधू को ज्ञापन सौप ग्रामीणों ने टॉवर हटाकर समीप स्थित स्कूल के विर्द्याथियो पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से अवगत करवाया.
निकटवर्ती ग्राम काबरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर गांव काबरा के आबादी क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध किया है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. उपखंड अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव काबरा के सरकारी विद्यालय से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है.
पढ़ें: कांग्रेस कर रही 370 हटाने का विरोध, जबकि गहलोत के मंत्री ने निर्णय को बताया अच्छा
उन्होंने बताया कि टावर से निकलने वाली खतरनाक किरणों से स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरित असर पडेगा. ग्रामीणों ने बताया कि जिस ग्रामीण सुरेन्द्रसिंह के खेत पर टावर लगाया जा रहा है वह स्वयं करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर रहता है.
ग्रामीणों ने एसडीएम से शीघ्र ही मौका-निरीक्षण करते हुए मोबाइल टावर को उक्त खेत पर नहीं लगाने के लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को पाबंद करने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में पार्वती देवी, लाली देवी, लक्ष्मीदेवी, डालीदेवी, अनिल कुमार, त्रिलोकसिंह, मोहनसिंह, कैलाशसिंह, पुष्करसिंह, सुगना देवी, पूरणसिंह, राजेन्द्रसिंह, हनुमान सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.