अजमेर. बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को कुंदन नगर स्थित एक मकान से दबोचा है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. इन चारों बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप देकर कुख्यात गैंगस्टर वरुण चौधरी ने भरतपुर से अजमेर भेजा था. इनके निशाने पर हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, एक व्यापारी और एक राजनीतिज्ञ था. पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.
हत्या के इरादे से आए थे चारों : अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि कुंदन नगर क्षेत्र में एक मकान से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 पिस्टल और 82 कारतूस बरामद किए गए हैं. चारों बदमाश भरतपुर से हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, एक कारोबारी और एक राजनीतिज्ञ की हत्या करने के इरादे से आए थे. इस पूरी साजिश का सूत्रधार कुख्यात गैंगस्टर वरुण चौधरी है. शुक्रवार देर शाम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुंदन नगर क्षेत्र में स्थित एक मकान में कुछ बदमाश ठहरे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मुखबिर की ओर से बताई गई लोकेशन की घेराबंदी की.
इनको किया गिरफ्तार : इस दौरान पुलिस के आने की भनक बदमाशों को लग गई और उनमें से एक बदमाश छत कूदकर फरार हो गया, जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें गैंगस्टर वरुण चौधरी का भतीजा भी शामिल है. पांचवें आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सभी मकानों में डोर 2 डोर सर्च अभियान चलाया गया है. साथ ही नाकेबंदी कर दी गई. एसपी ने बताया कि हथियारों के साथ भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के अजयपुरा निवासी विजय उर्फ विक्की, भरतपुर में पुलिस थाना कुम्हेर क्षेत्र में इंदु पेघोर निवासी कपिल कुमार, भरतपुर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गांव जघीना निवासी सौरभ और भरतपुर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र में जघीना निवासी सौरभ जाट को गिरफ्तार किया गया है.
रेकी करवाकर हैदराबाद जाकर छुप गया था आकाश : एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि गैंगस्टर वरुण चौधरी की ओर से भेजे गए चारों बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, कारोबारी और राजनीतिज्ञ की रेकी करवाकर आकाश सोनी हैदराबाद जाकर छुप गया. कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर आकाश सोनी ने पोस्ट डालकर व्यापारियों को धमकाया था. हथियारों के साथ अपनी पोस्ट भी अपलोड की थी. गैंगस्टर वरुण चौधरी के गुर्गे आकाश सोनी को हैदराबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश सोनी से हुई पूछताछ में सामने आया कि चारों बदमाशों को रेकी करवाकर वह हैदराबाद इसलिए चला गया ताकि कोई उस शक नहीं कर सके.
हिस्ट्रीशीटर संजय से है वरुण चौधरी की दुश्मनी : यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा, हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा सहित उसके साथियों ने पुलिस के बर्खास्त सिपाही और भू माफिया रहे धर्मेंद्र चौधरी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की थी. गैंगस्टर वरुण चौधरी अपने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेना चाहता था. इससे पहले भी वरुण चौधरी शार्प शूटर भेजकर संजय मीणा की हत्या करवाने की साजिश रच चुका है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह नाकाम रहा. इस बार गैंगस्टर वरुण चौधरी ने अजमेर में अपने गुर्गे आकाश सोनी को जिम्मा सौंपा. बता दें कि यह वही आकाश सोनी है जिसने यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की रेकी की थी और उसके बाद वरुण चौधरी के गुर्गों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. वरुण चौधरी की ओर से भेजे गए चारों बदमाशों को आकाश सोनी ने अमन दिवाकर उर्फ पंडित के सहयोग से कुंदन नगर में स्थित एक मकान में कमरा दिलाया था.