ETV Bharat / state

अजमेर: विधायक सुरेश टांक ने कृषि मंत्री से की फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग - किशनगढ़ न्यूज

अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में हुए फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुरेश टांक ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने जिला कलेक्टर को जल्द गिरदावरी कराने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को जल्द मुआवजा मिल सके.

ajmer news, crop compensation
विधायक सुरेश टाक ने कृषि मंत्री से की फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:11 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन तथा खाद्यान्न फसलों के खराबे की गिरदावरी करवा कर कृषकों को मुआवजा राशि तथा फसल बीमा का भुगतान कराए जाने के संबंध में बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात की. इस पर कृषि मंत्री ने विधायक के समक्ष ही जिला कलेक्टर अजमेर को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराबे की तुरंत गिरदावरी कराने के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि गिरदावरी के आधार पर, त्वरित कार्रवाई होगी. जिसके आधार पर किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि का भुगतान करवाया जाएगा. वहीं लालचंद कटारिया को राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर विधायक सुरेश टाक ने बधाई दी है. विधायक सुरेश टाक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, फसल रोग इत्यादि के कारण किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन, खाद्यान फसले खराब हो गई हैं, जिससे कृषकों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- 'लेटर बम' के बाद खनन मंत्री भाया और पायलट के बीच लंबी मंत्रणा...सियासी गलियारों में खलबली

उक्त के संबंध में विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के कृषकों ने अपनी पीड़ा विधायक सुरेश टाक के समक्ष रखी, जिस पर विधायक ने गत दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया से बात कर किसानों को मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया था. इसी को लेकर विधायक सुरेश टाक ने बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र सौंपकर किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की.

वहीं कृषि मंत्री ने अजमेर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जल्द ही किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए फसल खराबे की गिरदावरी करवाएं. जिसकी रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करावें, ताकि कृषकों को यथोचित मुआवजा राशि एवं फसल बीमा का भुगतान करवाया जा सके.
साथ ही कृषि मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा.

अजमेर. जिले के किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन तथा खाद्यान्न फसलों के खराबे की गिरदावरी करवा कर कृषकों को मुआवजा राशि तथा फसल बीमा का भुगतान कराए जाने के संबंध में बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात की. इस पर कृषि मंत्री ने विधायक के समक्ष ही जिला कलेक्टर अजमेर को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराबे की तुरंत गिरदावरी कराने के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि गिरदावरी के आधार पर, त्वरित कार्रवाई होगी. जिसके आधार पर किसानों को जल्द ही मुआवजा राशि का भुगतान करवाया जाएगा. वहीं लालचंद कटारिया को राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर विधायक सुरेश टाक ने बधाई दी है. विधायक सुरेश टाक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, फसल रोग इत्यादि के कारण किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मूंग एवं अन्य दलहन, खाद्यान फसले खराब हो गई हैं, जिससे कृषकों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- 'लेटर बम' के बाद खनन मंत्री भाया और पायलट के बीच लंबी मंत्रणा...सियासी गलियारों में खलबली

उक्त के संबंध में विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के कृषकों ने अपनी पीड़ा विधायक सुरेश टाक के समक्ष रखी, जिस पर विधायक ने गत दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया से बात कर किसानों को मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया था. इसी को लेकर विधायक सुरेश टाक ने बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र सौंपकर किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की.

वहीं कृषि मंत्री ने अजमेर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जल्द ही किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए फसल खराबे की गिरदावरी करवाएं. जिसकी रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करावें, ताकि कृषकों को यथोचित मुआवजा राशि एवं फसल बीमा का भुगतान करवाया जा सके.
साथ ही कृषि मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.