अजमेर. दक्षिण विधानसभा से विधायक और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने बुधवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. उन्होंने चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, शॉल, सैनिटाइजर और मास्क किट देकर इस संकट काल में किए गए कार्य के प्रति आभार जताया.
अनिता भदेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन लोगों ने कार्य के दौरान अपनी जान की परवाह नहीं की, ऐसे योद्धाओं को सम्मानित कर समाज खुद गौरान्वित महसूस कर रहा है. कोरोना से अकाल मृत्यु का ग्रास बने ऐसे सैकड़ों लोगों का दाह संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षक, सफाई कर्मचारी, एंबुलेंस चालक, शव ले जाने वाले मार्ग पर सैनीटाइजर करने वाले कार्मिक सहित 11 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.
इसके साथ ही कोरोना काल में घर-घर जाकर लोगों को मुसीबत के समय उनके खातों में जमा राशि उपलब्ध कराने वाले 15 पोस्टमास्टरों का भी सम्मान किया गया. अनिता भदेल ने कहा कि 11 लोग जो अपनी जिंदगी से खेल कर अस्पताल से शव को मोक्ष धाम तक ले जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा करते हैं, उन्हें सम्मान किया गया है.
इन कोरोना योद्धाओं किया गया सम्मान...
अंतिम संस्कार करने वालों में ओम गोयर, सफाई निरीक्षक राहुल सेन, मनीष ,सोनू, बिट्टू, स्टीफन, गोविंद, शुभम, धनराज, प्रदीप, सूरज हैं. वहीं, इसी प्रकार घर-घर जाकर नकद राशि उपलब्ध कराने वाले पोस्टमैन में रामगोपाल, मनोहर लाल, हेमराज कुमावत, देवीदास लालवानी, अशोक भाटी, अमरचंद, प्रेमराज, अशोक कुमार, गोवर्धन सोनी, नितेश कुमार, विनोद जोशी, सुनील मीणा, आसनदास साथ ही इस कोरोना महामारी के शुरू होने से अभी तक सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराने वाले एरिया मजिस्ट्रेट सीएल कुमावत और गौरव पाठक को भी सम्मानित किया गया.