अजमेर. पुष्कर स्थित 90 गांव मेघवंशी संस्थान की धर्मशाला में मेघवंशी समाज के लोगों के साथ 1 दिसम्बर को हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मेघवंशी समाज के लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए घटना का विरोध (Meghwanshi samaj protest in Pushkar) जताया. समाज के लोगों ने एसपी चुनाराम जाट से मुलाकात कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने बताया कि 1 दिसंबर को 100 से ज्यादा लोगों ने धर्मशाला में आकर मेघवंशी समाज के लोगों के साथ मारपीट की. डॉ जयपाल ने कहा कि मारपीट के शिकार मेघवंशी समाज के लोग जब पुष्कर थाने पहुंचे, तो उन्हें थाने के बाहर भी दबंगों ने मारपीट की. इससे समाज के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं समाज के युवाओं में घटना को लेकर आक्रोश है.
पढ़ें: पुलिस की नींद में पड़ा खलल! जैन समाज के रथ को थाने के बाहर रुकवाया, विरोध में उतरे लोग
उन्होंने बताया कि हमला करने वाले लोग कौन हैं और उनकी मंशा के बारे में वह नहीं जानते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि यह घटना पहली नहीं है. समाज के साथ धर्मशाला में लोगों को डराना, धमकाना, मारपीट करने की घटना कई बार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि दबंगई करने वाले लोग समाज के लोगों को धर्मशाला से भाग जाने के लिए कहते हैं और कहते हैं कि यहां धर्मशाला नहीं चलेगी. 1 दिसंबर की घटना के बाद मारपीट के शिकार समाज के लोगों ने पुष्कर थाने में शिकायत भी दी थी. शिकायत पर शांतिभंग के आरोप में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन वह सब जमानत पर छूट चुके हैं.
उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म जाति का विषय नहीं है. वे लोग असामाजिक तत्व हैं, जो धर्मशाला से मेघवंशी समाज के लोगों को डरा धमका कर बेदखल करना चाहते हैं. डॉ जयपाल ने कहा कि एसपी चुनाराम जाट ने तत्काल सीओ ग्रामीण को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रतिनिधिमंडल के सामने कहा है. समाज के लोगों ने 15 दिन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.