ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में 3 दिन के लाॅकडाउन के बाद 1 सितंबर से खुलेंगे बाजार

अजमेर जिले के केकड़ी में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था. जो मंगलवार को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाएगा.

Corona positive in kekri,  Corona positive
केकड़ी में तीन दिन के लाॅकडाउन के बाद 1 सितंबर से खुलेगें बाजार
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:27 PM IST

केकड़ी (अजमेर). प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के केकड़ी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बाजार सूने रहे.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे

केकड़ी में सोमवार को भी 15 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में करीब 65 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार से शहर के बाजार पूरी तरह से खुल जाएंगे.

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाएगा. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैंपलिंग को भी बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के घर के बाहर पर्चे चिपकाए जा रहे हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें

प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 645 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार 872 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक 1048 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. अब तक 23 लाख 2 हजार 23 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22 लाख 18 हजार 765 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2386 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

केकड़ी (अजमेर). प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के केकड़ी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बाजार सूने रहे.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे

केकड़ी में सोमवार को भी 15 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में करीब 65 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार से शहर के बाजार पूरी तरह से खुल जाएंगे.

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाएगा. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैंपलिंग को भी बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के घर के बाहर पर्चे चिपकाए जा रहे हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 645 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 80872...अब तक 1048 मौतें

प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 645 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार 872 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक 1048 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. अब तक 23 लाख 2 हजार 23 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22 लाख 18 हजार 765 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2386 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.