अजमेर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी पर पलटवार करते हुए बयानवीर कह डाला है. उन्होंने कहा कि देवनानी की बिना तथ्यों के आधार पर बयाबाजी करने की आदत है. रलावता ने कहा कि अजमेर के महत्व को कम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर का गौरव है और यहां से देवनानी चार बार विधायक रहने के बावजूद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने प्रेसवर्त्ता में देवनानी (Vasudev Devnani) पर जमकर पलटवार किया है. रलावता ने कहा कि देवनानी को बयानवीर से सम्मानित करना चाहिए. वे चर्चा में रहने के लिए बयान जारी करते रहते हैं. देवनानी को यह ध्यान नहीं रहता है कि अजमेर का राजस्थान में जब विलय हुआ, तब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को सम्मान के रूप में मिला था. जिसकी परीक्षाओं को विश्वसनीयता के साथ देखा जाता है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिष्ठा गिरती है तो अजमेर की प्रतिष्ठा गिरती है. बोर्ड में यदि कोई गलती हो रही है तो निश्चित रूप से दोषियों को सजा मिली चाहिए. राजनीति में खाली बयान के आधार पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद...
महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि देवनानी, गहलोत और डोटासरा को धन्यवाद देना चाहिए कि 31 हजार बेरोजगार युवाओं के हाथों को काम देने का प्रयास किया है. शानदार तरीके से रीट परीक्षा का आयोजन हुआ. रलावता ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा. देवनानी का की जिस दिन अजमेर में रीट की परीक्षा हो रही थी, वह हर परीक्षा केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ परीक्षार्थियों को खाना बांट रहे थे. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं लेकिन बोर्ड की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए राजनीति रुप से बयान जारी करना गलत है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एसीबी के छापे पड़ रही है. मुकदमे बढ़े हैं क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिए है कि जो थाने में आएगा, उसकी फरियाद दर्ज करो. जबकि पहले एफआईआर ही दर्ज नहीं होती थी.
यह भी पढ़ें. कांग्रेस और भाजपा राजस्थान को मजबूत शासन नहीं दे सकते, तीसरे मोर्चे के लिए कर रहा प्रयास : हनुमान बेनीवाल
रलावता ने कहा कि देवनानी को 18 साल हो गए विधायक रहते लेकिन वो एक काम भी ऐसा बता दें कि उसकी वजह से 50 लोगों को नौकरी मिली हो. अगर वो है सब ठीक भी काम बता देते हैं तो सार्वजनिक रूप से उनका अभिनंदन करेंगे. देवनानी ऐसा कोई काम नहीं कर पाए, अपने विधायक क्षेत्र में विकास नहीं करवा पाए. बीसलपुर का पानी अजमेर के लिए पूर्व मंत्री किशन मोटवानी के सामने आया था.
देवनानी के विधायक रहते अजमेर के हक का पानी जयपुर चला गया. देवनानी के कार्यकाल के दौरान अजमेर की बिजली की बिजली निजी हाथों में चली जाती है. पहले दो महीने में बिजली का बिल आता था अब और महीने बिल आ रहा है. केवल चर्चा में रहने के लिए देवनानी राजनैतिक बयान देते है.