ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम को लेकर केकड़ी उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के चलते केकड़ी उपखंड अधिकारी ने कार्यालय परिसर में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने चर्चा कर कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कई अहम निर्णय लिए. लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Kekri Subdivision Officer, केकड़ी में लॉकडाउन
कोरोना की रोकथाम को लेकर केकड़ी उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:22 PM IST

अजमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के इलाके केकड़ी में एहतियात के तौर पर शनिवार से अधिक सख्ती की जाएगी. केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजस्थान के जिन 8 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है, उनमें अजमेर जिला भी शामिल है.

कोरोना की रोकथाम को लेकर केकड़ी उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

इसी को देखते हुए शुक्रवार को उपखंड कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. कोरोना संक्रमण का प्रभाव केकड़ी में न हो, इसको लेकर बैठक में कड़े कदम उठाए गए हैं. बैठक के दौरान शहर में दी गई ढील की आड़ में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें- मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया

गौरतलब है कि शहर में प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए कई आवश्यक दुकानदारों को राहत दी है, लेकिन दुकानदार इसकी आड़ में लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि शहर में जो भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन करेगा, उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अब शहर में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले जो व्यापारियों को पास बनाए गए थे, वे भी अब निरस्त माने जाएंगे. परकोटे में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. खरीददार पैदल ही बाजार में दुकानों से सामग्री खरीद सकेंगे. वहीं व्यापारी अब हाथ ठेले से ही बाजार में सामान ले जा सकेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार का ये मंत्री भ्रामक सूचना, अफवाह और फेक न्यूज से करता है सबको अलर्ट

इसके अलावा केकड़ी उपखंड क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील किया गया है. मेडिकल टीम की ओर से केकड़ी उपखंड की सीमा में घुसने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही उसका पूरा पता भी एक रजिस्टर में इन्द्राज किया जाएगा. इसके लिए नाकाबंदी पर पुलिस के जवान, शिक्षक और मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.

बैठक में लिए गए ये निर्णय-

  • केकड़ी के बाजार में सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध.
  • केकड़ी उपखंड की सीमा में घुसने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग.
  • शहर में जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होगी तो संबंधित दुकानदार को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी.
  • शहर में आवश्यक सेवा की आड़ में खुलने वाली मिश्रित दुकानें नहीं खुलेंगी.
  • केकड़ी शहर के बाजार में पैदल ही जाकर खरीददारी कर सकेंगे लोग.
  • शहर में आधा दर्जन जगहों पर की जाएगी अधिक बैरिकेटिंग.
  • नगरपालिका की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कराई जाएगी मुनादी.

अजमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के इलाके केकड़ी में एहतियात के तौर पर शनिवार से अधिक सख्ती की जाएगी. केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजस्थान के जिन 8 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है, उनमें अजमेर जिला भी शामिल है.

कोरोना की रोकथाम को लेकर केकड़ी उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

इसी को देखते हुए शुक्रवार को उपखंड कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. कोरोना संक्रमण का प्रभाव केकड़ी में न हो, इसको लेकर बैठक में कड़े कदम उठाए गए हैं. बैठक के दौरान शहर में दी गई ढील की आड़ में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें- मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया

गौरतलब है कि शहर में प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए कई आवश्यक दुकानदारों को राहत दी है, लेकिन दुकानदार इसकी आड़ में लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं. बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि शहर में जो भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन करेगा, उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अब शहर में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले जो व्यापारियों को पास बनाए गए थे, वे भी अब निरस्त माने जाएंगे. परकोटे में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. खरीददार पैदल ही बाजार में दुकानों से सामग्री खरीद सकेंगे. वहीं व्यापारी अब हाथ ठेले से ही बाजार में सामान ले जा सकेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार का ये मंत्री भ्रामक सूचना, अफवाह और फेक न्यूज से करता है सबको अलर्ट

इसके अलावा केकड़ी उपखंड क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील किया गया है. मेडिकल टीम की ओर से केकड़ी उपखंड की सीमा में घुसने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही उसका पूरा पता भी एक रजिस्टर में इन्द्राज किया जाएगा. इसके लिए नाकाबंदी पर पुलिस के जवान, शिक्षक और मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.

बैठक में लिए गए ये निर्णय-

  • केकड़ी के बाजार में सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध.
  • केकड़ी उपखंड की सीमा में घुसने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी स्क्रीनिंग.
  • शहर में जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होगी तो संबंधित दुकानदार को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी.
  • शहर में आवश्यक सेवा की आड़ में खुलने वाली मिश्रित दुकानें नहीं खुलेंगी.
  • केकड़ी शहर के बाजार में पैदल ही जाकर खरीददारी कर सकेंगे लोग.
  • शहर में आधा दर्जन जगहों पर की जाएगी अधिक बैरिकेटिंग.
  • नगरपालिका की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कराई जाएगी मुनादी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.