ETV Bharat / state

जयपुर सहित 3 जिलों के लिए खुशखबरी... बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज - पेयजल परियोजना की खबर

पिंक सिटी जयपुर सहित तीन जिलों के लिए खुशखबरी है. बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है.

Incoming fast water in Bisalpur Dam, many districts will get relief, बीसलपुर बांध में पानी, बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:18 PM IST

केकड़ी (अजमेर). पिंक सिटी जयपुर सहित तीन जिलों के लिए खुशखबरी. केकड़ी-अजमेर, टोंक, जयपुर की लाईफलाईन और प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. जिसके बाद बांध मे हर घंटे 1 सेमी. पानी की आवक हो रही है. जिससे बांध का जलस्तर शुक्रवार को दोपहर तक 309.55 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज...कई जिलों को मिलेगी राहत

पढ़ें- नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

बांध के कैचमेंट एरिया सहित भीलवाड़ा और चितौड़ में बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. बीसलपुर बांध की प्रमुख नदी त्रिवेणी का जलस्तर बढ़कर 2.55 मीटर पर चलने से बनास नदी उफान पर है. जिससे बांध मे पानी की आवक और तेज हो गई है. बांध की सहायक नदी खारी और डाई से भी बांध में पानी की धीमी आवक जारी है. बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. बांध मे अब तक करीब पांच महिनों का पानी आ चुका है. जिससे अजमेर, टोंक सहित पिंक सिटी के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है.

केकड़ी (अजमेर). पिंक सिटी जयपुर सहित तीन जिलों के लिए खुशखबरी. केकड़ी-अजमेर, टोंक, जयपुर की लाईफलाईन और प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. जिसके बाद बांध मे हर घंटे 1 सेमी. पानी की आवक हो रही है. जिससे बांध का जलस्तर शुक्रवार को दोपहर तक 309.55 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज...कई जिलों को मिलेगी राहत

पढ़ें- नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

बांध के कैचमेंट एरिया सहित भीलवाड़ा और चितौड़ में बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. बीसलपुर बांध की प्रमुख नदी त्रिवेणी का जलस्तर बढ़कर 2.55 मीटर पर चलने से बनास नदी उफान पर है. जिससे बांध मे पानी की आवक और तेज हो गई है. बांध की सहायक नदी खारी और डाई से भी बांध में पानी की धीमी आवक जारी है. बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. बांध मे अब तक करीब पांच महिनों का पानी आ चुका है. जिससे अजमेर, टोंक सहित पिंक सिटी के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है.

Intro:केकड़ी-पिंक सिटी जयपुर सहित तीन जिलों के लिए बीसलपुर से आई सुखद खबरBody:केकड़ी-अजमेर,टोंक,जयपुर की लाईफलाईन व प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध मे हर घंटे 1 सेमी. पानी की आवक हो रही है जिससे बांध का जलस्तर शुक्रवार को दोपहर तक 309.55 आरएल मीटर पहूंच चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया सहित भीलवाड़ा व चितौड़ में बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बीसलपुर बांध की प्रमुख नदी त्रिवेणी का जलस्तर बढकर 2.55 मीटर पर चलने फिर से बनास नदी उफान पर है जिससे बांध मे पानी की आवक और तेज होगी। बांध की सहायक नदी खारी व डाई नदी से भी बांध में पानी की धीमी आवक जारी है। बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध मे अब तक करीब पांच महिनों का पानी आ चुका है जिससे अजमेर टोंक सहित पिंक सिटी जयपुर के वासियों के लिए अच्छी खबर है।

मनोज गुर्जर केकड़ी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.