केकड़ी (अजमेर). पिंक सिटी जयपुर सहित तीन जिलों के लिए खुशखबरी. केकड़ी-अजमेर, टोंक, जयपुर की लाईफलाईन और प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. जिसके बाद बांध मे हर घंटे 1 सेमी. पानी की आवक हो रही है. जिससे बांध का जलस्तर शुक्रवार को दोपहर तक 309.55 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है.
पढ़ें- नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
बांध के कैचमेंट एरिया सहित भीलवाड़ा और चितौड़ में बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. बीसलपुर बांध की प्रमुख नदी त्रिवेणी का जलस्तर बढ़कर 2.55 मीटर पर चलने से बनास नदी उफान पर है. जिससे बांध मे पानी की आवक और तेज हो गई है. बांध की सहायक नदी खारी और डाई से भी बांध में पानी की धीमी आवक जारी है. बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. बांध मे अब तक करीब पांच महिनों का पानी आ चुका है. जिससे अजमेर, टोंक सहित पिंक सिटी के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है.