अजमेर. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक मोहम्मद यूनुस को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी सोमवार को किशनगढ़ पहुंची. जहां यूनुस के संपर्क में आए लोगों से छह घंटे तक पूछताछ (IB questioned accused in spying for Pak case) की गई. आरोपी यूनुस ने पानी पताशे वाले को गुमराह कर उसके आधार कार्ड से मोबाइल की सिम ली थी. आरोप है कि वह इसी सिम से पाकिस्तान बात करता था.
मोहम्मद यूनुस पाक में बातचीत के लिए मोबाइल सिम के लिए लोगों को गुमराह किया करता था. सोमवार को किशनगढ़ में इंटेलिजेंस की पूछताछ में आए पानी बताशे वाले किशना साहू ने बताया कि आरोपी ने उसको गुमराह कर उसके आधार कार्ड से सिम ली. यूनुस ने लंबे समय से पाक एजेंसियों से संपर्क में था. पाक हैंडलिंग अफसरों को मोबाइल नंबरों से वाट्सएप पर नसीराबाद स्थित आर्मी कैंप की संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था. इस काम के लिए आरोपी को पाक एजेंसियां पैसे देती थी.
23 तक रिमांड पर है आरोपी...
आईबी ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है. नसीराबाद आर्मी कैंप के कई फोटो और वीडियो के साथ-साथ आर्मी के मूवमेंट को लेकर जानकारी आरोपी के मोबाइल से पाक एजेंसियों के साथ साझा की गई. आरोपी के बैंक खातों में भी पाक से पैसा आया है. यूनुस को कोर्ट ने 23 फरवरी तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है.