अजमेर. वैशाली नगर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर की चारदीवारी तोड़ने पर विवाद (Gurjar Samaj protest in Ajmer) गरमा गया है. सोमवार देर रात मंदिर की चारदीवारी तोड़े जाने से नाराज गुर्जर समाज के लोग मंदिर के बाहर लामबंद हो गए. मंगलवार को भी समाज के लोग मंदिर के आसपास जुटे रहे. गुर्जर समाज का आरोप है कि चारदीवारी के लिए प्रशासन ने स्वीकृति दी थी और बदनियती से चारदीवारी को तोड़ा गया है. इससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. बाद में प्रशासन और गुर्जर समाज के लोगों के बीच हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी है.
राष्ट्रीय गुर्जर समाज के लोगों मंदिर की चारदीवारी टूटने की जानकारी मिलते ही मंदिर पहुंचने (Devnarayan temple in Ajmer) लगे. मंगलवार को लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. मौके पर सैकड़ों की तादाद में समाज के लोग जमा हो गए. इससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. प्रशासन भी गुर्जर समाज के लोगों की भीड़ जुटने से सकते में आ गया. प्रशासन ने गुर्जर समाज के लोगों से वार्ता की पेशकश की. इस पर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर अपनी मांगें रखी. गुर्जर समाज के लोगों ने मांग रखी कि चारदीवारी को वापस उसी तरह बनाया जाए. वार्ता में प्रतिनिधिमंडल के साथ सहमति बन गई. इसके बाद राजस्थान गुर्जर महासभा और अन्य समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर गुर्जर समाज के लोगों से समझाइश की. मंदिर क्षेत्र में जुटे गुर्जर समाज के लोग मंदिर की चारदीवारी बनने के प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क से हट गए और रास्ता खुल गया.
यह बोले गुर्जर नेताः गुर्जर नेता ओम प्रकाश भडाना ने कहा कि मंदिर की चारदीवारी तोड़ने से (Breaking boundary wall of Devnarayan temple) हिंदू समाज आहत था. 36 कौम के लोग मंदिर कि चारदीवारी तोड़े जाने से नाराज थे. भडाणा का आरोप है कि बदनियति से सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोकतंत्र की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने मिलकर इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के पदाधिकारी सहित अन्य समाज के लोग मिलकर कलेक्टर अंशदीप से मिले. भड़ाना ने कहा गुर्जर समाज की मुख्य मांग तोड़ी गई चार दिवारी को पुनः बनाने की रही, जिसे प्रशासन ने मान लिया. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जिन पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की जाएगी.
यह बोले बीजेपी नेताः नगर निगम के डिप्टी चेयरमैन नीरज जैन ने कहा कि विगत 10 वर्षों से गुर्जर समाज मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग करता आया है. समाज की ओर से आग्रह करने के बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. समाज के लोगों ने अपने स्तर पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया. मंदिर की सुरक्षा के लिए समाज के लोगों ने चारदीवारी बनाई थी ताकि असामाजिक तत्व मंदिर और मूर्ति को नुकसान ना पहुंचा सके. मंगलवार देर रात चोरी छुपे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मंदिर की चारदीवारी को तोड़ा गया इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. इस कार्रवाई से समाज के लोगों में नाराजगी थी यही वजह थी कि सैकड़ों की संख्या में लोग धरना लगाकर मंदिर क्षेत्र में बैठे थे. गुर्जर समाज सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से बातचीत की. कलेक्टर अंशदीप से चार दिवारी का पुनः निर्माण करवाने और चार दिवारी को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ऐसे उपजा विवाद और आक्रोशः वैशाली नगर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण का मंदिर सड़क के बीच में है. गुर्जर समाज के लोगों की ओर कुछ माह पहले मंदिर की चारदीवारी निर्माण किया गया था. सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मंदिर के चारदीवारी को अतिक्रमण बताकर मंगलवार देर रात जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से गुजर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और रात को ही गुजर समाज के लोग बड़ी संख्या में मंदिर के आसपास जुट गए. समाज के कुछ युवाओं ने आक्रोश में अन्य प्राइवेट वाहनों पर पथराव भी किया. हालांकि समाज के पदाधिकारियों ने युवाओं को समझाइश कर मना लिया. सुबह तक गुर्जर समाज के लोग मंदिर क्षेत्र में जुटे रहे. सुबह लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा. इससे प्रशासन भी सकते में आ गया. गुर्जर समाज के लोगों के साथ बीजेपी के नेता भी सक्रिय होने लगे. गंभीरता को भांपते हुए कलेक्टर अंशदीप ने मामले को संभालते हुए गुर्जर समाज के लोगों से वार्ता की. इसमें समाज के लोगों को तोडी गई चारदीवारी को पुनः बनाने की मांग पर सहमति बन गई है.