किशनगढ़ (अजमेर). बांदरसिंदरी क्षेत्र स्थित राजस्थान केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रदेश भर से आए प्रतिभावान शिक्षकों का राज्यपाल मिश्रा ने सम्मानित किया. समारोह में पांच को बेस्ट टीचर और बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
भारत फिर बनेगा विश्व गुरु : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरु शिक्षक का महत्व बताया. राज्यपाल ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ वैदिक शिक्षा नीति और संस्कारों का भी ज्ञान होना आवश्यक है. वैदिक पुस्तकों के पाठ्य पठन से हमें महत्वपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति होती है. राज्यपाल ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए शिक्षा प्रणाली का महत्व बताया. उन्होंने कहा भारत फिर बनेगा विश्व गुरु.
प्रदर्शनी का अवलोकन किया : राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद भालेराव ने स्मृति चिह्न देकर राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय से अध्ययन कर कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रोफेसर एसपी बंसल ने भी समारोह में शिरकत की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान के 200 वर्ष के स्वतंत्राता संग्राम पर आयोजित प्रदर्शनी और विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, कलेक्टर भारती दीक्षित, आईजी लता मनोज, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे.