अजमेर. अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर के बायोकेमिस्ट्री विभाग में बुधवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. इस दौरान दमकलकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले विभाग की बिल्डिंग में पावर बंद कर दिया और फिर करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया लिया. बताया जा रहा है कि आग एसी और फोटो कॉपी मशीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. लेकिन गनीमत रही कि समय पर बिल्डिंग से गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
दरअसल, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग की बिल्डिंग में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई. हालांकि, उस वक्त बिल्डिंग के उस क्षेत्र में कोई नहीं था. वहीं, जैसे ही बिल्डिंग के अन्य क्षेत्रों के लोगों को आग लगने की सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे. इसके बाद उक्त घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले बिल्डिंग के भीतर रखे दो गैस सिलेंडरों को वहां से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें - दर्दनाक: श्रीगंगानगर में कबाड़ में आग लगने से घर में जिंदा जले दंपती
इधर, सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बायोकेमेस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरला ने बताया कि बायोकेमिस्ट्री विभाग में डॉ. आशा के चेंबर में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी. इसके बाद अविलंब घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद कॉलेज परिसर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. सीओ छवी शर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद सबसे पहले चेंबर की सारी खिड़कियों के कांचों को तोड़ दिया गया, ताकि धुआं बाहर निकल जाए. उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.