केकड़ी (अजमेर). हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गई है. सोमवार को रक्षाबंधन है, लेकिन बाजारों में रौनक गायब है. कोरोना महामारी को लेकर दुकानदारों के चेहरों पर शिकन नजर आ रही है. क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए बाजारों से राखी के ग्राहक अभी गायब है.
रंग बिरंगी राखियों के साथ दुकानें एक सप्ताह पूर्व ही सज गई है. हालांकि प्रशासन ने महत्वपूर्ण त्योहार होने के कारण दुकानों पर सभी को सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन शहर में रोजाना बढ़ते हुए कोरोना के मामले के चलते रक्षा बंधन का त्योहार फीका नजर आ रहा है.
पढ़ेंः सावन के आखिरी सोमवार को बन रहे 7 अद्भुत संयोग, जानें इनका महत्व.
प्रशासन के लिए भी कोरोना के बीच रक्षा बंधन पर बाजारों में लगने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंस रखवाना एक चुनौती बनी रही. क्योंकि बाजार में जो भीड़ थी वो लोग पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन की पालना करते नहीं देखे गए.
सोमवार को क्षेत्रवासी धूमधाम से मनाएंगे रक्षाबंधन
सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर शुभ मुहुर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधेगी. रक्षाबंधन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है, लेकिन इस राखी पर कोरोना का साया साफ नजर आ रहा है. इसी के चलते इस बार कई बहनें अपने भाइयों के लिए रक्षा का सूत्र डाक द्वारा या कुरियर द्वारा भेजकर ही रक्षाबंधन मनाने का निर्णय लिया है.