अजमेर. राजस्थान में कोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टीका लगवाया. वहीं राजस्थान में भी 60 वर्ष से अधिक के लोगों के टीका लगने की शुरुआत हो गई है.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Rajasthan) को लेकर राज्य सरकार ने पर्याप्त बंदोबस्त किए थे. निर्धारित मात्रा में वैक्सीन भी जिला मुख्यालयों पर भेज दी गई. चिकित्सा विभाग ने भी पीएससी और सीएससी पर पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवा दी. जिससे कि यहां पहुंचने वाले वृद्ध जनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
बात अजमेर की करें तो यहां सरकारी के साथ ही कुछ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण करवाया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में तीसरे चरण के पहले दिन 40 साइट पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिसमें 60 साल से अधिक के लोगों को सरकारी संस्थानों पर नि:शुल्क और निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपए के शुल्क पर लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि 45 से 60 उम्र के व्यक्ति, जिन्हें किसी तरह की बीमारी है या चिकित्सकीय प्रमाण पत्र उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. 1 से 4 मार्च तक पटवारियों की पेन डाउन हड़ताल, 9 मार्च से करेंगे संपूर्ण कार्य बहिष्कार
डॉक्टर सोनी ने कहा कि मंगलवार से लगभग 100 साइट पर टीकाकरण किया जाएगा और पूरे जिले को कवर किया जाएगा. जिससे कि जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके और लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.